यमुनानगर:-गांव पोटली के निवासी 24 वर्षीय अंकित श्योराण की रंजिशन दिनदहाडें कुछ युवकों ने की हत्या,हमलावरों ने मौके पर पहुंचते ही पहले 2 हवाई फायर भी किये
अंकित को कार से टक्कर मारकर पहले नीचे गिरा दिया और फिर उस पर तलवारों व गंडासियों से हमला किया।
उसके बाद युवक पर लौहे के सुएँ से उसके सिर पर कई वार किये। जिससे युवक के सिर में गहरे घाव होने पर वह लहुलुहान हो गया। हमलावर इतने गुस्से में थे कि उन्होने युवक की दोनों टांगों को डंडों व रॉड से हमला करते हुए तोड़ डाला। उसके चीखने चिलाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचें तो हमलावर कार व 2 बाईकों से फरार हो गये। जिसके बाद घायल युवक को ग्रामीण गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल नाहरपुर ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों से ट्रामा सेंटर यमुनानगर भेज दिया। जिसके बाद डॉक्टर ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया, लेकिन युवक की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे जगाधरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई। बाद में सूचना मिलने पर जठलाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के परिजनों से मामले को लेकर जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर 6 लोगों के अलावा किया 10-12 अन्य के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए शव को परिजनों के हवाले कर दिया। बुधवार की दोपहर को मृतक युवक के शव का गांव पोटली में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं हत्या का मामला दर्ज होने के बाद मामले में नामजद हमलावर भूमिगत हो गये। पुलिस ने नामजद लोगों को गिरफतार करने के लिए उनके घरों व ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन कोई भी हमलावर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। पुलिस ने हमलावरों को जल्द गिरफतार करने के दावे किये है। उधर मामले को लेकर गांव पोटली मेें युवक की हत्या होने के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव पोटली निवासी यशपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चचेरा भाई अंकित श्योराण (24) मंगलवार की शाम को पैदल लगभग 6 बजे अपने खेतो में जा रहा था। तभी रादौर के धोबी मोहल्ला निवासी भारतभूषण पासी, नरेन्द्र, सिमी, राजेश निवासी पोटली, प्रदीप निवासी सांगीपुर, कमल पंडित निवासी जंधेड़ा, थाना लाडवा, कुरुक्षेत्र व अन्य 8-10 युवक दो बाइकों व एक अल्टो कार में सवार होकर आए। आते ही हमलावरों ने मौके पर 2 फायर किए। हमलावरों ने युवक अंकित श्योराण को कार से पहले टक्कर मारकर नीचे गिराया दिया। उसके बाद हमलावरों ने तलवारों व गंडासियों से उस पर बेरहमी से हमला किया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। हमलावरों के हमले से बचने के लिए अंकित श्योराण ने मौके से भागने के लिए दौड़ लगाई। लेकिन हमलावरोंं ने उसे दबोच लिया और उसे दौड़ा दौड़ाकर उस पर लाठियों, डंडों से हमला करते हुए उसकी दोनो टांगें तोड़ डाली। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। उसके चचेरे भाई को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 6 हमलावरों के अलावा अन्य हमलावरों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।
इकलौते बेटे की मौत से विधवा मां पर टूटा दुखों का पहाड- मृतक अंकित अपनी मां रीटा देवी का अकेला बेटा था। 5 वर्ष पहले मृतक अंकित के पिता मांगेराम की मौत हो गई थी। उस समय अंकित लगभग 18 वर्ष का था। पति की मौत के बाद अंकित की मां ने मेहनत मुश्कत करके उसका पालन पोषण किया। अब जब अंकित लगभग 24 वर्ष का हुआ तो उसकी मां उसके लिए अपनी बहु तलाश रहीं थी। जो उसकी शादी करके अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहती थी। लेकिन हमलावरों ने उसके बेटे की हत्या करके उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बेटे की हत्या किये जाने की सूचना मिलने के बाद एक दुखियारी मां की आंखों के आगे अंधेरा छा गया है। उसकी दुनिया पति के मरने से पहले की वीरान थी। अब बेटे की मौत से एक दुखियारी मां के सभी सपने टूटकर बिखर गये है। मानों उसकी पूरी दुनिया ही कोई लूटकर ले गया हो। अंकित की मौत से उसकी माता रीटा देवी का एकमात्र सहारा छीन गया है। मृतक अंकित गांव में अपनी 5 एकड़ भूमि पर खेती करता था। जिससे उसकी विधवा मां के साथ वह अपना गुजारा करता था।
5 महीने पहले शुरू हुई रंजिश में हुई अंकित की हत्या- सितंबर 2020 में मृतक अंकित व उसके $कुछ साथियों ने भारतभूषण निवासी धोबी मोहल्ला, रादौर पर त्रिवेणी चौंक के निकट हमला कर दिया था। इस हमले में भारतभूषण बुरी तरह से घायल हो गया था। जिसे ईलाज के लिए यमुनानगर के नीजि अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया था। उसकी शिकायत पर रादौर पुलिस ने अंकित व उसके साथियों पर मामला दर्ज किया था। बाद में दोनो पक्षों के बीच मामले को लेकर पंचायतें भी हुई। मृतक अंकित के चाचा बलजीत सिंह ने बताया कि झगड़े को लेकर वह क्षेत्र के गणमान्य लोगों को साथ लेकर कई बार भारतभूषण के परिवार के लोगों से भी मिले। जिससे दोनो पक्षों के बीच चला आ रहा विवाद खत्म हो सके। मामलें को लेकर सहमति बन गई थी। लेकिन अब भारतभूषण व उसके साथियों ने अंकित पर हमलाकर उसकी हत्या कर दी है।
जल्द होगी मामले में नामजद लोगों की गिरफतारी- अंकित हत्याकांड में मामले को लेकर थाना जठलाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर धर्मपाल ने बताया कि पुलिस ने मामले में नामजद लोगों को गिरफतार करने के लिए उनके घरों व ठिकानों पर दबिश दी है। मामले को लेकर नामजद लोगों के परिवार के लोगों को उन्हे जल्द पेश करने बारे कहा गया है। जल्द नामजद लोगों को गिरफतार कर न्यायलय में पेश किया जायेगा।