यमुनानगर:-मंदिरों में दान पत्र तोड़कर नगदी चोरी करने के तीन आरोपियों को सीआईए टू की टीम ने गिरफ्तार किया है
।यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार की गई है। प्राथमिक जांच में आरोपियों ने 2 वारदातों का खुलासा किया है । आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्याय की आस में भेज दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि तीन युवक चोरी की फिराक में बिलासपुर शिव चौक के नजदीक घूम रहे हैं । गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई उमेश राठौर, आजाद, विपिन, कुलदीप, संजीव की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे तीनों युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान बिलासपुर निवासी लक्की उर्फ लाला, राजकुमार उर्फ डबली व विनय उर्फ वीनू के नाम से हुई ।आरोपियों ने पूछताछ में दो वारदातों का खुलासा किया है। इंचार्ज ने बताया कि 21 फरवरी को बिलासपुर खेड़ा मंदिर में आरोपियों ने दानपात्र तोड़ कर वहां से नगदी चोरी कर ली थी। इसके अलावा 16 फरवरी को प्रताप नगर स्थित महाकालेश्वर मठ मंदिर से रात को दान पात्र तोड़ कर नगदी चोरी कर ली थी। दोनों मामले संबंधी थानों में दर्ज है। आरोपी नशे के आदी हैं और उसी के लिए चोरियां करते थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया