यमुनानगर:-एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध देसी पिस्टल व चार जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी प्रबंधक थाना बाजार चौकी तथा अपराध शाखा इंचार्ज को अवैध हथियार रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं इन्हें निर्देशों के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध देसी पिस्टल व चार जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रात में भेज दिया।इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बाडी माजरा पुल से होता हुआ एक युवक अवैध हथियार लेकर शहर में आएगा। इस सूचना के आधार पर एएसआई जसवीर सिंह, सतीश, अमित, पंकज संदीप की टीम का गठन किया। टीम ने बाडी माजरा पुल पर जाकर नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। जो टीम को देख भागने लगा लेकिन टीम ने उसे शक की बिनाह पर गिरफ्तार कर लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्टल वह चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में जिसकी पहचान के नाम खेड़की ब्राह्मणों निवासी नरवैर सिंह पुत्र सतनाम सिंह के नाम से हुई आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी पर पहले हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन है।

