यमुनानगर: एन्टीनार्कोटिक्स सेल की टीम ने 15 ग्राम स्मेक के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
।
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल का गठन किया हुआ है।एंटी नारकोटिक् सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थ को सप्लाई करने जा रहे एक नशा तस्कर को गिरफ़तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से हजार रुपये की 15 ग्राम स्मेक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया।जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि छछरौली के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है जो नशे की तस्करी करता है। इस सूचना के मिलते ही एंटी नारकोटिक सेल के प्रभारी महावीर सिंह ने उप निरीक्षक राजकुमार, एएसआई सतनाम, पंकज, अमित के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां घूम रहे युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच प्रवीण कुमार को बुलाया गया। जिनके सामने तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से हजारों रुपये की 15 ग्राम स्मेक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ़तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान छछरौली स्थित शिव कॉलोनी निवासी शैंकी के रुप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया, जहा से उससे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।