यमुनानगर:-भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव शादीपुर में सरकारी हाई स्कूल की नई बिल्डिंग के निर्माण कार्यो का औचक निरिक्षण किया।
यमुनानगर से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने काफी समय से अपने विधानसभा क्षेत्र में औचक निरीक्षण का कार्य शुरू किया हुआ है और आज निरीक्षण के तहत वह अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव शादीपुर में सरकारी हाई स्कूल में पहुंचे। उन्होंने बताया कि यहां पर बच्चों की सुविधाओं के लिए उन्होंने डिमांड रखी थी कि यहां पर नए कमरों का निर्माण कराया जाए, जिसको हरियाणा सरकार ने मंजूर करते हुए यहां पर 7 कमरों के निर्माण की मंजूरी दी और यहाँ चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति को देखने के लिए आज वह स्वयं सरकारी विद्यालय शादीपुर में पहुंचे। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने सरकारी स्कूल में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और स्कूल बिल्डिंग में लग रही निर्माण सामग्री की जांच की व कहा कि यहां पर किसी भी प्रकार की घटिया सामग्री का प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा, निर्माण सामग्री उच्च स्तर की अच्छी से अच्छी होनी चाहिए ताकि ज्यादा समय तक चले। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सरकारी विद्यालयों का सतर उंचा करने के लिए बहुत सराहनीय प्रयास कर रही है और हमारा भी फर्ज बनता है कि हरियाणा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों में उनका सहयोग करें। उन्होंने कहा कि स्कूल बिल्डिंग निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस दौरान नितीश दुआ, रोहित हरजाई, रवि कुमार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहे।

