Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट रजि.ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 21121 रुपये की निधि समर्पण की।

इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट रजि.ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 21121 रुपये की निधि समर्पण की।


यमुनानगर:-यमुनानगर के रादौर रोड़ पर देवी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट रजि. ने 21121 राशि का चैक देवी मंदिर में राम जी के चरणों में समर्पित करते हुए समर्पण निधि का चैक सिटी भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा को सौंपा। भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने इंसपायर हयुमैनिटी संस्था की तारीफ  करते हुए कहा कि संस्था के कार्य से और नागरिकों को प्रेरणा लेनी चाहिए व यथा संभव योगदान श्री राम मंदिर के लिए करना चाहिएए संस्था के अध्यक्ष सन्नी गोयल ने बताया कि ये गौरव का पल हमें लगभग 492 वर्षों के बाद प्राप्त हुआ है एअब अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनना शुरू हो गया है। संस्था के प्रबंधक अमित अग्रवाल ने बताया कि संस्था के सभी सदस्यों ने इस श्रीराम मंदिर हवन में अपनी आहुति का योगदान दिया है व इस पावन अवसर पर सभी राम भक्तों की खुशी देखते ही बनती है। अमित अग्रवाल ने बताया कि संस्था अभी शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में अपना सामाजिक सहयोग दे रही है और श्रीराम जी के मंदिर निर्माण कार्य के लिए संस्था के सभी सदस्यों ने अपना सहयोग देकर राम जी के प्रति अपनी आस्था को प्रकट किया है व हम सब सौभाग्यशाली है कि हमें श्री राम मंदिर निर्माण अपने जीते जी देखने को मिल रहा है।इस दौरान मौके पर विपिन गोयल, नितिन जैन, शम्मी गुप्ता, आशुतोष चावला, विक्रम सिंह, सागर गुप्ता, यतिन वर्मा, रतनलाल जिंदल, विपुल गर्ग, राघव गर्ग, अनूप सैनी, रोहित हरजाई, नितीश दुआ व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग आदि मौजूद रहे


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad