यमुनानगर:-सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालय यमुनानगर से लीडर भजन पार्टी के पद से लगभग 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने उपरांत जगदीश चंद्र आज सेवानिवृत हो गए।जिला सूचना एवं सम्पर्क अधिकारी हरदीप सिंह, यमुनानगर, करनाल, अम्बाला, कुरूक्षेत्र व कैथल के स्टाफ सदस्यों द्वारा उनकी सेवानिवृति पर उन्हें विदाई पार्टी दी तथा उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी सरदार हरदीप सिंह ने कहा कि जगदीश चंद्र ने अपनी डयूटी पूरी लगन व निष्ठा से की तथा उन्हें जो भी कार्य सौंपा गया उन्होंने उसे बखूबी निभाया। उन्होंने सेवानिवृत्त जगदीश चंद्र के उज्जवल भविष्य और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।इस अवसर पर सहायक जन सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह व मनोज कुमार पाण्डेय, अश्विनी कुमार व सुरेन्द्र कुमार लेखाकार, आलीम व शमशाद अली सूचना केन्द्र सहायक, सतबीर काम्बोज व शैंकी लिपिक, विजय अटवाल, लाजपत काला, रमेश कुमार व रमेश राणा चालक, डाटा एन्ट्री आप्रेटर श्रीमती चारू, अप्र्रेंटिस स्वीटी व सोनम प्रभाकर, कैथल के कलाकार जयपाल, लखबीर सिंह, कर्मसिंह,संतलाल सेवानिवृत्त लीडर भजन पार्टी, राजीव कुमार व संदीप बत्रा खण्ड प्रचार कार्यकर्ता, एडवोकेट यजवेंद्र, सेवादार रामरत्न, जसबीर सिंह, अनिल कुमार, सुरेन्द्र कुमार व राजेश कुमार तथा तकनीकी आप्रेटर प्रदीप कुमार, सिक्योरिटी गार्ड आशीश काम्बोज, मोबिलीटी असिस्टेंट डिम्पल काम्बोज तथा आफिस ब्वाय नरेश सैनी सहित विभिन्न पंचायतो के सरपंच व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
