यमुनानगर:- जिलाउपायुक्त मुकुल कुमार ने अपनी पहली कोविड-19 वैक्सीन का टीका उप-जिला नागरिक अस्पताल जगाधरी में लगवाया।
February 26, 2021
0
यमुनानगर:-कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये भारत सरकार द्वारा 16 जनवरी 2021 से कोविड-19 वैक्सीन की पहली डॉज का टीका लगाना आरम्भ हुआ था तथा 15 फरवरी 2021 से कोविड-19 वैक्सीन के लाभार्थियों का दूसरी डॉज का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके तहत लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डॉज लगाने उपरान्त दूसरी डॉज 28 दिन बाद लगाई जानी थी। आज 25 फरवरी 2021 को उपायुक्त मुकुल कुमार ने अपनी पहली कोविड-19 वैक्सीन का टीका उप-जिला नागरिक अस्पताल जगाधरी में लगवाया। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन भारत में बनी है तथा पूर्ण रूप से सूरक्षित है। उन्होंने कहा कि वे स्वय इस वैक्सीन को आरम्भ में ही लगवाना चाहते थे, परन्तु सरकार द्वारा आयोजित प्रशिक्षण पर जाने के कारण आज 25 फरवरी 2021 को अपने टीकाकरण की पहली डॉज सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया की उपस्थिति में लगवाई। इस अवसर पर उनके साथ चिकित्सा अधीक्षक डॉ पूनम चौधरी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विजय विवेक, एआईपीआरओ मनोज पाण्डेय उपस्थित रहे।कोविड वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी देते हुये सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया ने कहा कि कोविड-19 के जिले में पहली व दूसरी डॉज का टीकाकरण किया जा रहा है तथा आज जिले में 18 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। जिनमें पहली डॉज के 84 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें 43 स्वास्थ्य कर्मियों, 14 पंचायती राज लाभार्थी,1 रिवेन्यूकर्मी व 26 पुलिसकर्मियों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही दूसरी डॉज के 537 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। खबर मिलने तक सभी केन्द्रों पर टीकाकरण जारी था तथा अभी तक टीकाकरण उपरान्त किसी भी लाभार्थी को किसी प्रकार की किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पडा।डॉ दहिया ने बताया कि लाभार्थियों को दूसरी डॉज लगने के लगभग 14 दिनों के बाद लाभार्थी के शरीर में एंटीबोडी बनेगी। अत: तब तक लाभार्थी सभी स्वास्थ्य सूरक्षा नियमों का पालन करे, जैसे मास्क का पूर्ण प्रयोग करें, सामाजिक दूरी बनाये रखें, समय-समय पर हाथ धोते रहें या सैनेटाईजर का प्रयोग करें तथा खॉंसी-बुखार की स्थिति में पूर्ण स्वास्थ्य जॉंच व कोरोना टैस्ट करायें। उन्होंने सभी को यह भी हिदायत दी है कि कोविड-19 वैक्सीन लगने तथा उसके 14 दिनों उपरान्त भी स्वास्थ्य नियमों का पालन करते रहें।
Tags




