Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज की एनएसएस यूनिट ने रोड़ सेफ्टी पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया व छात्राओं को यातायात नियमों की पालना करने हेतु किया प्रेरित

यमुनानगर:-गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज की एनएसएस यूनिट ने रोड़ सेफ्टी पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया व छात्राओं को यातायात नियमों की पालना करने हेतु किया प्रेरित





यमुनानगर:-संतपुरा स्थित गुरू नानक गल्र्स कॉलेज की एनएसएस यूनिट द्वारा रोड सेफ्टी पर जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें एनएसएस यूनिट की सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और रंगों और शब्दों के माध्यम से सड़कों पर चलते समय सतर्कता बरतने का संदेश दिया। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ श्रुति शर्मा ने बताया कि कॉलेज में कॉलेज निदेशक डॉ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल अनु अत्रेजा के निर्देशन में रोड़ सेफ्टी जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत छात्राओं को सड़क पर वाहन चलाते समय एहतियात बरतनें के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डॉ वरिन्द्र गांधी ने कहा कि सड़कों पर तेजी से बढ़ती दुर्घटनाओं के कारण, यह काफी जरुरी हो चुका है कि इसके लिए निवारक उपाय अपनाएं जायें क्योंकि मात्र इन्हीं के द्वारा ही हम मानवीय कारणों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। इसके साथ ही सरकार द्वारा भी सड़कों की स्थिति को सुधारे जाने तथा यातायात नियमों को और भी कड़ाई से लागू किये जाने की आवश्यकता है। यदि हम सब वाहन चलाते वक्त नियमों का पालन करें और संयम बरते तो सड़क सुरक्षा के इस सपने को एक दिन अवश्य ही साकार कर पायेंगे।डॉ श्रुति शर्मा ने बताया कि इस उपलक्ष्य में आर्टिकल राइटिंग, पोएट्री लेखन, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर डॉ श्रुति शर्मा और शैली जैन द्वारा निभाई गई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एमकॉम(प्रथम) की प्रभजोत कौर और एमकॉम (फाइनल) की याचना पहले, एमकॉम(प्रथम) की यशस्विनी गुप्ता दूसरे और एमकॉम(प्रथम) की खुशी वालिया और एमकॉम(फाइनल) की आरजू तृतीय स्थान पर रही। आर्टिकल राइटिंग प्रतियोगिता में निधि और दीक्षा पहले, यशस्विनी गुप्ता और प्रियांशी चौहान दूसरे और प्रभजोत कौर और रीतिका वर्मा तीसरे स्थान पर रही। पोएट्री राइटिंग प्रतियोगिता में बीकॉम(द्वितीय) की नीतिका पहले, एमकॉम(फाइनल) की नीरू दूसरे और बीए(तृतीय) की मोना तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन पर कॉलेज निदेशक डॉ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल अनु अत्रेजा ने एनएसएस यूनिट के सभी सदस्यों और प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को बधाई दी।


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad