यमुनानगर:-खिजराबाद पुलिस ने नशा तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को रंगे हाथों लगभग 1440 नशीले कैप्सूल व 9400 के करीब नशीली गोलियो सहित किया गिरफ्तार
।प्रताप नगर पुलिस ने नशा तस्करी पर प्रतिबंध लगाने की कड़ी में कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों से नशे की बड़ी खेप बरामद कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कारवाई की।जानकारी अनुसार प्रताप नगर थाने को मिली बड़ी कामयाबी।पुलिस ने पकड़ी नशीली दवाइयों की खेप । प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की एक व्यक्ति अपनी सेंट्रो कार में नशे से संबंधित कुछ दवाइयां आगे सप्लाई करने के लिए खिजराबाद से होकर निकलेगा। प्रताप नगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआई मेहरचंद एसआई, एएसआई सुमित कुमार ,लाभ सिंह, नवतेज सिंह व प्रवीण कुमार की एक टीम बनाकर नाकेबंदी करके नशा तस्कर की तलाश शुरू कर दी ।दोपहर करीब 2:00 या 2:30 के बीच पुलिस को ताजे वाले की तरफ से एक सेंट्रो कार नंबर एचआर 0 5 एम 5786 आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोका रोक कर उसकी तलाशी ली। तो पुलिस को उस कार में से 1440 नशे के कैप्सूल व लगभग 94 से नशे की गोलियां बरामद हुई ।पुलिस के पूछताछ करने पर कार चलाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम शाहरुख खान निवासी संध्य बताया। प्रताप नगर पुलिस ने 22/61 85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।