यमुनानगर:-सीआईए टू की टीम ने चोरी के आरोप में एक शातिर को गिरफ्तार किया है,
जिसके खिलाफ पहले भी चोरी के केस दर्ज है। आरोपी को ने पेश कर रिमांड पर लिया गया है ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके। आरोपी से कई मामलों का खुल्लासा हो सकता है।इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि हमीदा गढ़ी रोड पर एक व्यक्ति चोरी की फिराक में घूम रहा है। कुछ सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर राम कुमार, कुलदीप, विपिन, आजाद की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान हमीदा निवासी आमिर के नाम से हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 26 जनवरी को उसने कैंप निवासी एक व्यक्ति के घर में रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और वहां से जेवरात व नकदी चोरी किए थे। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।