यमुनानगर:-गुरू नानक गल्र्स काॅलेज में एक दिवसीय ऑननलाइन वर्कशाॅप का हुआ आयोजन,छात्राओं को रिसर्च मैथडोलाॅजी बारे विस्तार से दी जानकारी
यमुनानगर, 24 फरवरीः सतपुरा स्थित गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग और लोक प्रशासन विभाग की ओर से एक दिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसका विषय रिसर्च मैथडोलॉजी रहा। कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर मोनिका चैपडा ने बताया कि इस अवसर पर गांधीयन स्टडी सेंटर पीयू चंडीगढ से असिस्टेंट प्रोफेसर आशु पसरीचा और भारत काॅलेज ऑफ लाॅ, बबैन से असिस्टेंट प्रोफेसर कृष्ण कुमार मुख्य वक्ता रहे। जिन्होंने छात्राओं को शोध के प्रकार व शोध की प्रवधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह से शोध हेतु समस्या का चयन व शोध अभिकल्प बनाये जाते है। काॅलेज निदेशक डाॅ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल अनु अत्रेजा ने कार्यक्रम की सफलता पर राजनीति शास्त्र विभाग और लोक प्रशासन विभाग के सभी सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रोफेसर डाॅ सावित्री देवी और नेहा का योगदान सराहनीय रहा।