Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-गुरू नानक गल्र्स कॉलेज में संत रविदास जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि, संत रविदास जी ने घृणा का प्रतिकार घृणा से नहीं, बल्कि प्रेम से कियाः अत्रेजा

यमुनानगर:-गुरू नानक गल्र्स कॉलेज में संत रविदास जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि, संत रविदास जी ने घृणा का प्रतिकार घृणा से नहीं, बल्कि प्रेम से कियाः अत्रेजा


यमुनानगर, 26 फरवरीः संतपुरा स्थित गुरू नानक गल्र्स कॉलेज में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर, उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कॉलेज निदेशक डॉ वरिन्द्र गांधी ने सभी को जयंती की बधाई दी और कहा कि संत रविदास जी का जीवन व उनकी शिक्षाएं अत्यंत प्रेरक हैं। वे महान आध्यात्मिक समाज सुधारक थे। उन्होंने कहा कि रविदास जी कहा करते थे, मनोवांछित जन्म किसी के वश की बात नहीं है। जन्म ईश्वर के हाथ में है। सभी ईश्वर की संतान हैं। जन्म के आधार पर भेदभाव करना ईश्वर की व्यवस्था को नकारने जैसा है। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा ने बताया कि संत रविदास जी ने घृणा का प्रतिकार घृणा से नहीं, बल्कि प्रेम से किया। हिंसा का हिंसा से नहीं, बल्कि अहिंसा और सद्भावना से किया। इसलिए वे प्रत्येक व्यक्ति के प्रेरणास्त्रोत बने। उन्होंने निर्भीकता से अपनी बात कही। समाज को नई राह दिखाई और कुरीतियों को दूर करने के लिए सच और साहस को आधार बनाया। सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर संपूर्ण जागरूक प्रोजेक्ट के प्रेजिडेंट अमित बेगमपुरा ने कहा कि संत जी ने सभी तरह की धार्मिक संकीर्णताओं, रूढ़ियों, भेदभाव का विरोध किया। वे कहा करते थे कि इस तरह की प्रवृत्तियों से समाज कमजोर और अपवित्र बनता है। उन्होंने धार्मिक एकता स्थापित करने के प्रयास किए। संत रविदास ने जिसे समाज, राष्ट्र और संस्कृति के उन्नयन में नुकसानदायक पाया, उसका खुलकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस तरह एक साधक, साधु, योगी, समाज सुधारक, कवि और सिद्ध के रूप में संत रविदास आज भी मानव समाज के लिए प्रेरक, शिक्षक, उपदेशक, मानव मूल्यों के रक्षक के रूप में दिखाई पड़ते हैं। इस अवसर पर संपूर्ण जागरूक प्रोजेक्ट के प्रेजिडेंट और उनकी टीम सदस्यों की ओर से कॉलेज निदेशक डॉ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल अनु अतरेजा को संत रविदास जी की प्रतिमाएं भी भेंट की गई। इस मौके पर डॉ प्रवीण नारंग, डॉ मधु कपूर, डॉ रंजना मलिक, डॉ वंदना सिंह, डॉ नीना गोयल, डॉ रीतू सोनी, डॉ आरती सिंह, नीटू, राजन और नेहा विशेष रूप से मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad