Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-लॉटरी के नाम पर ठगी से सावधान

यमुनानगर:-लॉटरी के नाम पर ठगी से सावधान


यमुनानगर:-पुलिस अधीक्षक श्री कमलदीप गोयल ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया गया कि माननीय पुलिस महानिदेशक, अपराध ,हरियाणा के कार्यालय द्वारा लॉटरी के नाम पर हो रही ठगी के तरीकों ( Modus operandi के बारे लोगों को जागरुक करने तथा इन ठगों से लोगों को सावधान करने हेतु परामर्श ( Acivisory ) जारी किया गया है।यह देखने में आया है कि इस प्रकार की ठगी में शामिल शातिर अपराधी लोगों को एस.एम.एस .. रहाट्सएप मैसेज, ई - मेल्स,डाक अथवा फोन कॉल के माध्यम से कार / नकद इनाम / इलैक्ट्रोनिक्स आदि जीतने के झूठे ऑफर भेजते है और उनके झांसे में आकर लोग लालच में इन ठगों से अपने बैंक खाता डिटेल्स ,पत्ता, कैडिट कार्ड य अन्य निजी जानकारियां साझा कर लेते हैं। आमतौर पर लोगों से उन द्वारा जीते गए इनाम उन तक पहुँचाने के नाम पर फीस मांगी जाती है। पीडित व्यक्ति ठगी का शिकार होकर अपना पैसा खो देता है तथा बदले में उसे कुछ नहीं मिलता। इस प्रकार की ठगी के शिकार लोग अपनी निजी जानकारियां ठगों के साथ साझा करते हैंं। जिनका प्रयोग ये शातिर अपराधी आगे भी किसी अन्य ठगी / धोखाधडी हेतु कर सकते हैं।

ठगी के नवीनतम तरीके [ Latest Modus Operandi )ये शातिर ठग लोगों को डाक / कोरियर / ई - मेल्स के माध्यम से पत्र व स्क्रैच काईस भेजते हैं। पत्र में आमतौर पर यह लिखा होता है कि आप ऊँची कीमत का इनाम जैसे कि कार अथवा मोटरसाईकिल जीत चुके हैं। आपको पत्र में दिए गए फोन नम्बर पर कॉल करने के लिए कहा जाता है अथवा नकली वेबसाइट (Fake Website) जो नामतोल,स्नैपडील, फ्लिपकार्ट जैसी ई - वाणिज्यिक ( E - Commerce ) वेबसाइट के समान दिखती है,पर जाने के लिए कहा जाता है। ठग आपको प्रलोभन देकर ई - वाणिज्यिक वेबसाइट के समान दिखने वाली नकली वेबसाइट पर जाने के लिए कहते है अथवा आपको नकली प्रमाण - पत्र ( Fake / Fabricated Certificate ) भेजते हैं। ठग इस ई - वाणिज्यिक वेबसाइट के कर्मचारी अथवा पार्टनर होने का  दावा करते हैं तथा सबूत के तौर पर आपको नकली पहचान - पत्र भी दिखा सकते हैं। आमतौर पर लोगों को लॉटरी में जीती इनाम राशि प्राप्त करने हेतु कॉरियर फीस,टैक्स, कस्टम ड्यूटी, शिपिंग आदि के चार्ज के नाम पर निजी जानकारियां साझा करने तथा फीस जमा करवाने को कहा जाता है। इस प्रकार की फीस नकद अथवा बैंक खातों के माध्यम से ली जाती है,जो बैंक खाते इन ठगों के होते हैं। इस प्रकार ये शातिर ठग लोगों को लूटकर फरार हो जाते हैं। 

परामर्श ( Advisory ) 

1. अपने बैंक खातो, केडिट कार्ड व पता के सम्बन्ध में निजी एवं वित्तीय जानकारिया फोन अथवा ई - मेल के माध्यम से किसी के साथ भी साझा न करें,क्योंकि इससे आपकी पहचान चोरी हो सकती है। 

2. कभी भी संदेहास्पद ( Suspicious ) ई - मेल्स का जवाब न दें तथा न ही संदेहास्पद लिक्स पर क्लिक करे , क्योंकि इनमें मलवेयर / वायरस ( Malware / Virus ) हो सकता है तथा कभी भी ऑनलाइन क्लेम फॉर्मस मत भरें। 

3. लॉटरी में जीती गई राशि प्राप्त करने हेतु कभी भी अग्रिम फीस ( Advance Fees ) का भुगतान न करे। लॉटरी की राशि प्राप्त करने हेतु कोई भी आपको फीस अदा करने के लिए नहीं कहेगा।

याद रखें कि यदि आपने किसी लॉटरी में हिस्सा ही नहीं लिया है , तो आप कभी भी लॉटरी नहीं जीत सकते।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad