Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरू रविदास जी की 644वीं जंयती पर विडियो कांफ्रैंस से किया प्रदेश वासियों को सम्बोधित-नई योजनाएं लागू करने की घोषणा भी की

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरू रविदास जी की 644वीं जंयती पर विडियो कांफ्रैंस से किया प्रदेश वासियों को सम्बोधित-नई योजनाएं लागू करने की घोषणा भी की








।स्थानीय कार्यक्रम गुरू रविदास मंदिर खालसा कॉलेज रोड़ में किया गया आयोजित -विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला वासियों को गुरू रविदास जंयती की मुबारकबाद दी।

यमुनानगर:-संत शिरोमणी श्री गुरू रविदास के 644वें प्रकाशोत्सव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री आवास पर चण्डीगढ़ में किया गया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विडियों कांफ्रैंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के प्रतिभागियों को जयंती की मुबारकबाद दी और प्रदेश के गरीब वर्ग के लोगों के लिए नई योजनाओं की घोषणा भी की। स्थानीय कार्यक्रम श्री गुरू रविदास मंदिर खालसा कॉलेज रोड यमुनानगर में गुरू रविदास प्रबंधक सभा के सहयोग से आयोजित किया गया। हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राम निवास गर्ग, उपायुक्त मुकुुल कुमार, पुलिस अधीक्षक कमल दीप गोयल, नगराधीश हरप्रीत कौर, जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक बीबीयान, डी.एस.पी. श्रीमती सुरेन्द्र कौर, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, महामंत्री कृष्ण सिंगला, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टïू, संस्था के प्रधान जनता राम व अन्य गणमान्य लोगों ने गुरू रविदास जी को नमन किया और श्रद्घालुओं को जंयती की मुबारकबाद दी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों के नाम अपने सम्बोधन में कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास जी ने अपने समय काल में मानवता को अध्यात्मिक संदेश देने के साथ-साथ कर्म करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उनके समय काल में समाज में जात-पात, छुआछुत और धर्म के नाम पर आडम्बर जैसी बुराईयां व्याप्त थी और उन्होंने ऐसे समय में मानवता को सदमार्ग पर चलने और अपने कर्तव्यों को पुरा करते हुए एक ईश्वर की अराधना करने के लिए प्रेरित किया। उस समय काल में गुरू रविदास जी के साथ-साथ संत कबीर, मीरा बाई, श्री गुरू नानकदेव जैसे गुरूओं, संतों  और महापुरूषों ने मानवता का मार्ग दर्शन किया और निराश हो चुकी मानवता का मनोबल बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने गुरू रविदास जी के जीवन काल से जुड़ी विभिन्न घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रदेश वासियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आर्दश समाज की स्थापना में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के बी.पी.एल. परिवारों को डॉ अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत मकान की मरम्मत के लिए दी जाने वाली 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता को बढ़ा कर 80 हजार रूपये करने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के लाभार्थियों में भी विस्तार किया जाएगा और अब इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति के बी.पी.एल. परिवारों को ही नही बल्कि सभी जातियों के बी.पी.एल. परिवारों को दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए तैयार की जा रही अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।स्थानीय कार्यक्रम में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि संत रविदास ने व्यक्ति को अपने जीवन में सदगुण धारण करने की शिक्षा दी है और उनका कथन भी है - मन चंगा कठौती में गंगा। उन्होंने कहा कि गुरू रविदास जी की जंयती पर उन्हें सच्चा नमन और प्रणाम यहीं होगा कि प्रत्येक व्यक्ति उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करें और अपने बच्चों को संतों, गुरूओं, महापुरूषों, देशभक्तों और शहीदों के जीवन दर्शन से अवगत करवाएं। उन्होंने आज स्वतंत्रता संग्राम के मुख्य नायकों में शामिल चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर श्रद्घा सुमन अर्पित किए।उपायुक्त मुकुल कुमार ने श्रद्घालुओं को गुरू रविदास जी के जन्मोत्सव की मुबारकबाद देते हुए कहा कि गुरूओं, संतों, ऋषि मुनियों, पीर पैगम्बरों व महापुरूषों नें पूरी मानवता को सच्चाई व धर्म के मार्ग पर चलने का सन्देश दिया है। संतों को किसी धर्म और जाति की सीमाओं में सीमित रखना न्यायोचित नहीं है क्योंकि संत सभी के सांझे होते हैं और संतों ने समाज व देश को हमेशा सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है।भारत की मध्यकालीन संत परंपरा में श्री गुरू रविदास जी का महत्त्वपूर्ण स्थान है। संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की गणना केवल भारत में ही नहीं अपितु विश्व के महान संतों में की जाती है। उनकी वाणी के अनुवाद संसार की विभिन्न भाषाओं में पाए जाते हैं। गुरू रविदास का जन्म ऐसे समय काल में हुआ था जब छुआछूत सहित अन्य सामाजिक बुराईयां चरम पर थी और उन्होंने पूरी मानवता को इन बुराईयों से ऊपर उठकर एक ईश्वर की अराधना करने की शिक्षा दी। हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार भी संतों, ऋषियों व महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज की जरूरतमंद और गरीब लोगों के उत्थान के लिए विशेष प्राथमिकता पर कार्य कर रही है। उन्होंने मंदिर में गुरू रविदास जी की प्रतिमा पर नमन करने के साथ-साथ दीपशिखा जला कर जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad