हरियाणा:यमुनानगर:-यमुनानगर के सुमीत गुप्ता और अमृतसर के रिकी किनरा की जोड़ी ने यमुनानगर ललित टंडन और वरुण गर्ग को 7-5 से हराया,राष्ट्रीय स्तरीय पाँचवे बलराज गुप्ता मेमोरीयल सीन्यर्ज़ टैनिस टूर्नामेंट के अंतिम दिन रहे रोमांचकारी मुक़ाबले
जगाधरी यमुनानगर टैनिस असोसीएशन द्वारा आयोजित पाँचवे राष्ट्रीय स्तरीय बलराज गुप्ता मेमोरीयल सीन्यर्ज़ टैनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन बड़े ही रोमांचकारी युगल मुक़ाबले रहे। सभी आयु वर्ग के मुक़ाबलों में देश के अलग अलग राज्यों से आए खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमख़म दिखाया। 35+ आयु वर्ग के लकी डबल्ज़ इवेंट फ़ाइनल मुक़ाबले में यमुनानगर के सुमीत गुप्ता और अमृतसर के रिकी किनरा की जोड़ी ने रोमांचकारी मुक़ाबले में यमुनानगर के ललित टंडन और वरुण गर्ग की जोड़ी को 7-5 से हराया। 35+ आयु वर्ग के फ़ाइनल मुक़ाबले में अमृतसर के रिकी किनरा और गुरप्रीत सिंह ने यमुनानगर के ललित टंडन और राहुल विज की जोड़ी को 7-4 से हराया। 45+ आयु वर्ग के फ़ाइनल मुक़ाबले में गुरुग्राम के हरजोत सिंह और संजय कौशिक की जोड़ी ने दिल्ली के राजन बेरी और पवन चौधरी की जोड़ी को 7-5 से हराया। 55+ आयु वर्ग के मुक़ाबले में दिल्ली के पवन जैन और त्रिवेंद्रम के संजय कुमार की जोड़ी ने मुरादाबाद के डॉक्टर पी के गुप्ता और दिल्ली के कुंवर सर्वेन्द्र को 7-1 से हराया। 65+ आयी वर्ग में डॉक्टर पी के गुप्ता और कुंवर सर्वेंद्र की जोड़ी ने यमुनानगर के राज चावला और नारनौल के जे.पी चौधरी को 7-1 से हराया। असोसीएशन के प्रधान कपिल गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में पूरे देश के अलग अलग राज्यों से लगभग 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यमुनानगर के सबसे सीनियर खिलाड़ी 77 वर्षीय एस॰सी॰ जैन ने भी अपना दमख़म दिखाया और वहीं मुंबई से आए विमल रॉय और करन सिंह ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में उद्योगपति रमन सलुजा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करी और जीतने वाले खिलाड़ियों को जे॰वाय॰टी॰ए॰ की तरफ़ से नक़द इनाम और ट्रोफ़ी दी। मौक़े पर विभोर पहुजा, दीपक पूनैनी, करण बिंदलिश, डॉक्टर शिवेंद्र सिंह, निमेश मित्तल, तरुण सिंगला, आशुतोष टण्डन, आशीष गर्ग, सईयम मदान, आदर्श विज, शिवम् सिंगला, कनव गर्ग, विशाल खन्ना, आरित गुप्ता, जगमीत सिंह, से अनुपम चोपाल, विशाल कम्बोज, टेनिस कोच विशाल शर्मा, गौरव ओबेराए आदि मौजूद थे।