हरियाणा:यमुनानगर:-आज 23 मार्च को अखिल भारतीय नौजवान सभा व अखिल भारतीय किसान सभा कि तरफ से भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव का शहीदी दिवस रंजीतपुर परी पैलेस में धूमधाम से मनाया गया
।
अरूण कुमार शककरवाल राज्य अध्यक्ष ए आई वाए एफ (हरियाणा) व गुरभजन सिंह राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा (हरियाणा),डॉ अमनदीप अखिल भारतीय विद्यार्थी ने कार्यक्रम का संचालन किया।संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के द्वारा यह आव्हान किया गया था कि देश के कोने कोने में शहीदी दिवस मनाया जाए और इसी कड़ी में यह शहीदी दिवस मनाया गया।जिसमे सक्षम यूनियन जिलाध्यक्ष विपिन बराड, तजेंद्र सिंह, इसराना (छात्रा), कारी यामीन, किसान नेता धर्मपाल चौहान ने संबोधन किया व शहीदों के विचारो को विस्तार से बताया और उन्होंने यह भी आवाहन किया की देश की नौजवान पीढ़ी व अन्य लोगो को शहीदों के विचारो को पढ़ना चाहिए और उनके विचारो के मुताबिक मनुष्य द्वारा मनुष्य के शोषण रहित समाज की स्थापना करने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए और विभिन्न वक्ताओं ने देश के अंदर चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया और केंद्र सरकार से यह अपील कि की वह तीनों काले कृषि कानून रद्द करे व फसलों पर एमएसपी के कानून को बनाकर एमएसपी से कम खरीद करने वालो पर सजा का प्रावधान किया जाए और धर्मपाल चौहान ने आए सभी इलाका वासियों से अपील की की वह संयुक्त मोर्चा द्वारा किए गए 26 मार्च के भारत बंद के आव्हान का पूर्ण समर्थन करे व बंद को सफल बनाएं।


