यमुनानगर:-हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चैयरमैन के रूप में आयोग के वर्तमान सदस्य भोपाल सिंह की नियुक्ति की गई है।
भोपाल सिंह यमुनानगर जिले के खदरी ग्राम के एक सामान्य व साधारण किसान परिवार से आते है।राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की पृष्ठभूमि से सम्बन्ध रखने वाले भोपाल सिंह उच्च शिक्षित है व आठ विषयो में एम०ए० के साथ साथ वह विधि स्नातक भी है।संघ और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विश्वासपात्रों में उनकी गिनती की जाती है।उनकी अपने गांव व पूरे ग्रामीण इलाके में भूतपूर्व सरपंच भोपाल सिंह के नाम से अच्छी खासी पहचान है। वह केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया के सचिव भी रह चुके है।गत वर्ष अपने एकलौते बेटे की शादी में मात्र एक रुपया शगुन लेकर दहेज रहित शादी करने के कारण देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इनकी प्रशंसा कर चुके है।अपनी नियुक्ति के उपरांत एक संक्षिप्त प्रतिकिर्या में भोपाल सिंह ने कहा कि गत छः वर्षो की भर्ती प्रक्रिया को ईमानदारी ,योग्यता,ओर पारदर्शी तरीके से जारी रखा जाएगा।हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की इच्छानुसार योग्यता को प्राथमिकता नए आयोग का लक्ष्य व एकमात्र ध्येय रहेगा ।इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष व सभी नवनियुक्त सदस्यो ने अपनी नियुक्ति के लिए सरकार ,विशेषकर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताया ।उन्होंने शिक्षा मंत्री व सिलेक्शन कमेटी के चैयरमैन कंवरपाल गुज्जर का भी आभार व्यक्त किया


