यमुनानगर सर्व जागरूक संगठन द्वारा 7 मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 51वां नारी महिमा सम्मान दिवस समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के दौरान अलग अलग फील्ड्स से जुड़ी महिलाओं जिन्होंने अपने कार्यो से समाज में बेहतरीन कार्य किये है व जनहित से जुड़े कार्यो के भी अग्रणीय भूमिका निभाई है उन्हें सम्मानित किया गया ।
समारोह के दौरान हरियाणा के 22 जिलों में से 51 महिलाओं को आमंत्रित कर उन्हें उनके सामाजिक व जनहित कार्यो के लिए सम्मानित किया गया
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महिला डीएसपी सुरिंदर कौर ने कहा यह देख कर अच्छा लगा आज महिलाएं हर फील्ड में बेहतरिन कार्य कर रही है व सम्मान भी पा रही है। समाजिक कार्यो में महिलाओं की रुचि हमेशा से रही है लेकिन आज महिलाएं हर मोर्चे पर खुद को साबित कर रही है।
सर्व जागरूक संगठन नेशनल फाउंडर प्रेजिडेंट डॉक्टर पायल ने सभी महिला अतिथियों को धन्यवाद किया व आभार व्यक्त किया उनके कार्यो के लिए।
वरिष्ठ अतिथि व अतिथि महिला डीएसपी सुरिंदर कौर। प्रीति जोहर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की चेयरपर्सन व पार्षद। अलका गर्ग सीडब्ल्यूसी की मेम्बर व सोशलिस्ट, डॉक्टर शेली गोयल इनफर्टिलिटी स्पेशललिस्ट ईशान हॉस्पिटल , अम्बाला से बुलबुल ढिल्लन राष्टपति अवार्डी, वीरेंद्र गांधी, विभा गुप्ता, किरण आंगरा, रोमिला लठवाल पानीपत से, करनाल से मीनू बांगर, डॉक्टर ऋचा ,सर्व जगरूक संगठन से नेशनल फाउंडर प्रेजिडेंट डॉक्टर पायल,आशीष थापा हरियाणा यूथ प्रेजिडेंट ,लक्ष्य दत्ता यूथ प्रेजिडेंट चंडीगढ़, दविंदर कौर सन्धु प्रेजिडेंट चंडीगढ़, संजीव ओबरॉय मीडिया प्रभारी , सत्यम नागपाल वालंटियर, मौजूद रहे।