Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने फार्मर डेरी व ऑर्गेनिक गुड्स शॉप पर ऑर्गेनिक सब्जियो के काउंटर का उद्धघाटन किया।

यमुनानगर:-विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने फार्मर डेरी व ऑर्गेनिक गुड्स शॉप पर ऑर्गेनिक सब्जियो के काउंटर का उद्धघाटन किया।




घनश्यानदास अरोड़ा ने कहा जिस तेजी से ऑर्गेनिक सब्जियो व अन्य खाद्य पदार्थो की डिमांड बढ़ रही है उसकी के अनुरूप इसमें मेहनत भी है। घनश्यामदास अरोड़ा के भतीजे केशव माणिकटाहला ग्राम करहेड़ा खुर्द में बने फार्म से ऑर्गेनिक सब्जियो का उत्पादन कर रहे है व पेन इंडिया के माध्यम से आलू प्याज लहसुन जैसी ऑर्गेनिक सब्जियो को पूरे देश लोगो तक पहुचाने का प्रयास भी।विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने यमुनानगर निवासियों से अपील की जैविक ऑर्गेनिक खाये व स्वस्थ रहे । व ऑर्गेनिक सब्जियो व अन्य उत्पाद की खरीद के लिए फार्मर ऑर्गेनिक शॉप पर सम्पर्क कर सकते है।उन्होंने कहा जो लोग ऑर्गेनिक पैदावार कर रहे है बंसी ऑर्गेनिक गेंहू गुरुकुल कुरुक्षेत्र में 6 हजार रु प्रति किवंटल, चावल 120 रु किलो, मूली गाजर 25 से 40 रु किलो, इस प्रकार से जैविक खाद्य पदार्थ अग्रिम बुकिंग पर अच्छे दामो में बिक जाते है ।वही गुजरात के राज्यपाल माननीय देवव्रत हाल ही में यमुनानगर पहुंचे थे व ग्राम करहेड़ा खुर्द में स्थित ऑर्गेनिक फार्म में भी पहुंचे थे उस समय ऑर्गेनिक पैदावार करने वाले किसान वहां पहुंचे थे जिनका कहना था बिजाई से पहले ही ऑर्गेनिक पैदावार बुक कर ली जाती है। व डिमांड ज्यादा है लोगो की मांग पूरी करने में अभी असमर्थ है मांग इतनी ज्यादा है कि ऑर्गेनिक उत्पाद जितने ज्यादा हो बिक जायेगे। वही लोगो को अपनी सेहत के प्रति जागरूक रहने के किये सन्देश दिया व कहा ऑर्गेनिक खाये स्वस्थ रहे।



Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad