Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-साईकिलों थोन-उद्देश्य पूर्ण साइकिलग का उत्सव।

यमुनानगर:-साईकिलों थोन-उद्देश्य पूर्ण साइकिलग का उत्सव।


रोटरी क्लब यमुनानगर द्वारा साईकिलों थोन का आयोजन किया गया । रोटरी क्लब के प्रधान सुमीत छाबड़ा ने बताया की इस उत्सव का उद्देश्य पब्लिक में पर्यावरण के प्रति जागरूकता ,पानी की महत्वता और शारीरिक स्वास्थ्य की उप्योगिता की और ध्यान आकर्षित करना था । इस आयोजन में रोटरी क्लब के 60 से ज़्यादा हर उम्र के  सदस्यों ने भाग लिया। सुबह चलती मंद मंद हवा, मुस्कुराते चेहरे और जोश से भरे दिलो ने वातावरण को ताज़गी व ख़ुशी से तरंगित कर दिया । इस आयोजन का निर्देशन विभोर पहुजा व अध्यक्षता राजीव वासुदेव ने सफलतापूर्वक की। इस में कण्व गांधी, आशीष लूथरा , रमन गुप्ता , हरविंदर , हरप्रीत , राजन सप्रा, विशाल, अभिषेक दत्ता , सम्राट, कार्तिक, अजय गुप्ता, सुशील अग्रवाल, डॉक्टर. गुलाटी व अन्य ने परिवार सहित बड़ चढ कर हिसा लिया

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad