अम्बाला:-कदम फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आज एस डी गर्ल्स हाई स्कूल तोपखाना में मनाया गया
इस अवसर पर श्रीमती ऋतु मलहोत्रा द्वारा बच्चों को हाइजीन के बारे में बताया गया बिंदु खन्ना के द्वारा महिला सशक्तिकरण पर बताया गया डीएलएसए से एडवोकेट सूक्ष्म ने महिलाओं को दी जाने वाली मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में बताया तथा पोक्सो कानून के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया महिला थाना एसएचओ दविंदर कौर ने महिलाओं की हेल्पलाइन तथा महिलाओं से संबंधित अन्य जानकारी छात्राओं को दी महिला थाना एसएचओ द्वारा सेल्फ डिफेंस की जानकारी भी बच्चों को दी गई कदम फाउंडेशन की चेयरपर्सन रेखा शर्मा द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में बताया गया आई.के.जे फाउंडेशन के सहयोग से सभी छात्राओं को सेफ्टी किट प्रदान की गई इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल ज्योति नरूला मौजूद रहे।इस अवसर पर छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।कदम फाउंडेशन से चांदनी शर्मा ,पूजा बिरला, नेहा खेड़ा ,कनिका खेड़ा, अनु अग्रवाल ,रितु मौजूद रहे।