चंडीगढ़ :-हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए प्राइवेट सेक्टर की नई नौकरियों में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण का सिर्फ ढोंग पीट रही है
। इस फैसले से ना तो प्रदेश का युवा खुश है, ना ही उद्योग धंधे चला रहे लोग। इस सरकार ने फिर एक बार प्रदेशवासियों को जुमला और धोखा दिया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हरियाणा प्रदेश के किसान हितैषी भाजपा-जजपा और निर्दलीय विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनते हुए 'किसान-मजदूर विरोधी' हरियाणा की भाजपा सरकार का साथ छोड़कर इस निर्णायक लड़ाई में अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर किसानों का साथ दें। यह बातें हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान उनके साथ विधायक शमशेर सिंह गोगी, पूर्व सीपीएस रामकिशन गुर्जर, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, हरियाणा कांग्रेस महासचिव डॉ अजय चौधरी, कांग्रेस मीडिया कोऑर्डिनेटर निलय सैनी मौजूद रहे।हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि अपनी विफलताओं से ध्यान बांटने के लिए नए-नए जुमले देना इस सरकार का मार्का बन गया है। खुद भाजपा की नेता और केंद्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ही इस फैसले को समझ से परे बता रही हैं। पूरे विधेयक में ये रास्ता दिया गया है कि कंपनी को अगर खास स्किल का हरियाणा का नौजवान रोजगार के लिए नहीं मिलता तो बाहरी को रख सकते हैं। इस तरह कोई भी उद्योग बहाना बनाकर स्थानीय युवाओं को आरक्षण से वंचित कर सकता है। प्राइवेट सेक्टर में 50 हजार रुपये प्रति माह वेतन से ऊपर वाली नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण क्यों नहीं दिया जाएगा?
सरकार ने अभी तक निवेश के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर सम्मेलन किए हैं, फिर भी प्रदेश में बेरोजगारी क्यों बढ़ती जा रही है। उन निवेशों का क्या हुआ?
कुमारी सैलजा ने कहा कि आज जमीनी सच्चाई यह है कि प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां हैं ही नहीं। प्रदेश में उद्योग धंधे चौपट हैं। हरियाणा प्रदेश की बेरोजगारी पिछले कई महीनों से पूरे देश में सबसे अधिक बनी हुई है। अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर और जनवरी के बाद अब फरवरी माह में भी हरियाणा की बेरोजगारी दर पूरे देश में सर्वाधिक है। फरवरी माह में हरियाणा की बेरोजगारी दर 26.4% के साथ पूरे देश में सबसे अधिक रही। नई नौकरियों की बात तो दूर वर्षों से कार्य कर रहे कर्मियों की भी नौकरियां जा रही हैं। यह इस सरकार की गलत और विफल नीतियों के कारण हो रहा है। वहीं सरकारी नौकरियों को इस सरकार द्वारा षड्यंत्र के तहत लटकाया और रद्द किया जा रहा है। सरकार का काम नौकरियां देना होता है, लेकिन यह सरकार रोजगार लटकाने और खत्म करने पर आमादा है। हरियाणा प्रदेश के युवा रोजगार चाहते हैं, इस तरह के जुमले और धोखे नहीं। सरकार दिखावा छोड़कर उद्योग धंधों को राहत प्रदान करे, रोजगार वृद्धि के लिए ठोस कदम उठाए और हरियाणा प्रदेश के युवाओं को कौशल प्रदान करे।
वहीं हरियाणा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार के राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि भाजपा-जजपा सरकार सिर्फ खोखले नारों में विश्वास रखती है। हरियाणा प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार अपराधों की रोकथाम में बिल्कुल ही विफल साबित हो चुकी है। सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की बजाय पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई है।
प्रेस वार्ता के उपरांत हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने श्री चरत सिंह, रिटायर्ड डी.आर.ओ, बलबीर सिंह दहिया, श्यामलाल जिंदल, करमचन्द, जितेन्द्र सिंह, अमरजीत सिंह व चेतन सिंह सहित अनगिनित कार्यकर्ताओं को विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाया।