यमुनानगर/बिलासपुर:-एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने श्राइन बोर्ड के अंतर्गत आने वाले कपालमोचन, सूरजकुंड, ऋणमोचन सरोवर का निरीक्षण कर कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
सरोवरों व धार्मिक स्थलों पर चल रहे मरम्मत कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने कहा कि कोविड के चलते सोमवती आमवस्या पर कपालमोचन में लगने वाले राज्य स्तरीय मेले को स्थगित कर लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सरोवरों को खाली करवा दिया गया था। खाली सरोवरों में पुन पानी भरने से पहले श्राइन बोर्ड की ओर सरोवारों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत सरोवरों के आस-पास की सीढिय़ों, रेलिंग, महिला स्नान घाट, सरोवरों के किनारों की मरम्मत कर पुन: दुरूस्त किया जा रहा है ताकि कपालमोचन में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने श्राइन बोर्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों व धार्मिक स्थलों पर नियुक्त पुजारियों को स्थलों के आस पास सफाई बनाए रखने, व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कपालमोचन क्षेत्र से पूरे देश के लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है जिसको दुरूस्त बनाए रखने के लिए क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है। इस मौके पर श्राइन बोर्ड से पंकज अग्रवाल, सूचना केंद्र सहायक शमशाद अली, गुलशन ठेकेदार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।