Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-भारत विकास परिषद् के चुनाव में रणधीर गर्ग सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए

यमुनानगर:-भारत विकास परिषद् के चुनाव में रणधीर गर्ग सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए


। भारत विकास परिषद् के द्विवार्षिक चुनाव जगाधरी में करवाए गए। परिषद के चुनावों में पर्यवेक्षक के रूप में सुषमा जैन प्रांतीय महिला अध्यक्ष उपस्थित रही। भारत विकास परिषद के चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर रणधीर कुमार गर्ग, सचिव विवेक तायल, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंघला को चुना गया। प्रधान रणधीर गर्ग ने कहा कि भारत विकास परिषद्, पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस जगाधरी के सामने एक पैथोलजी लैब पिछले 35 बर्ष से चला रही हैं। अब इसमें लगभग सभी प्रकार के टैस्ट हो रहे है और हमने टैस्ट करवाने की फीस बहुत कम कर दी है जिससे आम जन व कमजोर तबके के लोगों को बेहद कम फीस पर आधुनिक मशीनों के द्वारा टैस्टों की सुविधा उपलब्ध हो सकें। भारत विकास परिषद महिलाओं के लिए सिलाई केन्द्र भी चला जा रहा है तथा समय-समय पर स्कूलों में किताबे कापियां व सर्दियो में जरूरतमंद बच्चों को जर्सियां,जुतें व गर्म जुराबें आदि वितरित किए जाते है। इस प्रकार के कार्यों को और अधिक बढ़ाया जाएगा व भारत विकास परिषद समाज के हर तबके के लोगों के विकास के लिए कार्य करेगी। भारत विकास परिषद जगाधरी शहर की सेवा में हर समय तत्पर रहेगी। कोरोना काल में भी हमने जरूरत मंद लोगों तक सहायता पहुंचाने का कार्य किया है।इस अवसर पर सतीश बंसल, अनील गुप्ता, चंद्र मोहन सचदेवा, सतेन्द्र जैन, सुषमा जैन, मनीष गर्ग, कुलदीप गर्ग, अनुज गर्ग, अमित बंसल, नवीन गर्ग, सुरेन्द्र गोयल, अरविंद सिंघला, विवेक तायल उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad