Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-केयर पार्टनर हार्ट सेंटर अस्पताल में लगा रक्तदान एंव निःशुल्क हृदय जांच शिविर

यमुनानगर:-केयर पार्टनर हार्ट सेंटर अस्पताल में लगा रक्तदान एंव निःशुल्क हृदय जांच शिविर



:-

केयर पार्टनर हार्ट सेंटर अस्पताल एंव स्माइल फाउंडेशन संस्था  के सयुंक्त सहयोग से रेलवे रोड नजदीक लाल द्वारा मंदिर के नजदीक शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के शहीदी दिवस  पर रक्तदान शिविर एवँ निःशुल्क हृदय जांच एवं स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 25 रक्तदानियों ने रक्त देकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, निःशुल्क हृदय जांच एवं  स्वास्थ्य जाँच शिविर में डॉक्टर फरहान शिखो द्वारा 35 मरीजों के स्वास्थ्य की जाँच की गई, जिसमें हृदय रोग, बी.पी शुगर एवँ महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया इस मौके पर शहीद उधम सिंह  ब्लड बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर बी.एस कल्याण ने कहा की स्माइल फाउंडेशन समाज में रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है, और समय समय पर शहीदों के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन निरन्तर करती रहती है जिससे शहर में रक्त की कमी को पूरा करने में भरपूर सहयोग मिलता है, केयर पार्टनर अस्पताल के डॉक्टर फरहान शिखों ने बताया कि इस रक्तदान शिविर लगने के कारण शहर के लोगों में भी रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ेगी तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर से लोगों को बहुत राहत मिलेगी स्माइल फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव मेहता ने बताया इस रक्तदान शिविर के मौके पर हर रक्तदाता का एक लाख पच्चीस हजार रुपए का दुर्घटना बीमा किया गया तथा सभी को प्रशंसा पत्र देकर समान्नित किया गया । इस मौके पर केयर पार्टनर हार्ट सेंटर अस्पताल डाक्टर कृति  राहुल चुनी,कुनाल चावला, रोहित कुमार,विपिन,मनिता  स्माइल फाउंडेशन से सचिन जोशी, प्रभजीत सिंह तथा शहीद ऊधमसिंह ब्लड बैंक से डॉक्टर सुभाष अरोड़ा, लैब टेक्नीशियन अभिषेक कुंडू, साहिल, अंकुश शर्मा, सोहन, हरदीप ने अपना सहयोग दिया

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad