यमुनानगर:-लोगों के साथ साथ, पक्षियों की भी मौत का कारण बनती नजर आ रही है :-चाइनीज डोर
।
यमुनानगर:- प्रशासन द्वारा चाईनीज डोर पर प्रतिबंध लगाये जाने के बावजूद भी इसे बेचने का सिलसिला नहीं रूक रहा है । प्रशासन के द्वारा समय-समय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है । चाईनीज डोर पतंग उडाने में ज्यादातर काम में लाई जाती है, यह इतनी मजबूत होती है कि हाथ कटना इससे कोई बड़ी बात नहीं है। अब इसका शिकार पक्षी भी होने लगे है। कई पक्षियों की इसकी वजह से मौत भी हो चुकी है। पतंग उडाने का मौसम चल रहा है। पक्षी आकाश में उड रहे होते है और यह इस चाईनीज डोर की चपेट में भी आ जाते है, कई तो पक्षी कट कर नीचे भी गिर जाते है। यमुनानगर स्थित सरनी चौक पर एक कबूतर की गर्दन डोर में फंसने से मौत हो गई । इससे पहले एक लड़की की गर्दन कटने से अस्पताल में उसे भर्ती करवाया गया।प्रतिबंध के बावजूद भी बिक रही यह डोर -वैसे तो पूरे देश के अंदर चाइनीज डोर की बिक्री के ऊपर प्रतिबंध किया हुआ है । मगर उसके बावजूद भी देखा जा रहा है कि चोरी-छिपे इसकी बिक्री लगातार जारी है । इसी का नतीजा है कि कुछ दिन पहले यमुनानगर में एक्टिवा पर जा रही लड़की की गर्दन की डोर की वजह से कट गई थी। आज भी यमुनानगर के सरणी चौक में एक पेड़ के ऊपर जब कबूतर उडऩे की कोशिश कर रहा था तो वह इसके बीच में फस गया और डोर उसकी गर्दन में पूरी तरह से लिपट गई जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों का कहना है कि प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई भी करता है। उसके बावजूद भी डोर बाजार में कैसे बिकती है। इसका ऊपर संज्ञान लेने की जरूरत है । अन्यथा लोगों के साथ-साथ पक्षियों को भी इसका नुकसान पहुंचता रहेगा।


