यमुनानगर:-अपराध शाखा- 2 की टीम ने बाइक चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
।
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दे रखे हैं। इन्हें निर्देशों के तहत अपराध शाखा- 2 की टीम ने बाइक चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके पास से चोरी की दो बाइक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया।इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हमीदा हेड से होता हुआ एक युवक चोरी की बाइक लेकर उत्तर प्रदेश की तरफ जाएगा।इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मोहन वालिया, एएसआई रोहन, उमेश, आजाद, विपिन की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक बाइक पर आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान हमीदा निवासी मुस्तफा के नाम से हुई। आरोपी से जो बाइक बरामद हुई है वह बाइक उसने भगत सिंह के नजदीक विवेकानंद स्कूल के पास से 21 मार्च को चोरी की थी वहीं दूसरी बाइक उसने मॉडल टाउन से चोरी की थी दोनों बाइक 23 मार्च माह में ही चोरी हुई थी जो बरामद कर ली गई है।

