यमुनानगर : यमुनानगर के गांव नाहरपुर में 11 मार्च को हुई हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए अपराध शाखा - 1 की टीम ने हत्या के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया अपराध शाखा -1 के इंचार्ज राकेश कुमार मटोरिया ने बताया कि 11 मार्च को नाहरपुर में केदारनाथ के साथ पड़ोसियों की मारपीट हो गई थी। जिसमें केदारनाथ की मौत हो गई थी। परिजनों ने पड़ोसियों पर ही हत्या का आरोप लगाया था। उप निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि इस वारदात को सुलझाने का जिम्मा अपराध शाखा -1 की टीम को दिया गया था। टीम ने नाहरपुर निवासी साहिल अली को गिरफ्तार किया है। उन्होंने इससे पहले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।अब इस आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी साहिल अली को 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है ताकि उसे वारदात में इस्तेमाल किया हुआ सरिया बरामद किया जा सके।

