यमुनानगर:-गुरु रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पार्षद संजीव ने सबसे पढ़ी लिखी बेटियों को सम्मानित करने का किया था वादा,सबसे अधिक पढ़ी लिखी बेटियों को मिला सम्मान, पार्षद ने निजी कोष से दी सिलाई मशीनें
यमुनानगर:-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत नगर निगम के वार्ड नंबर 12 के गांव गधौली का माजरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव की पांच सबसे अधिक शिक्षित बेटियों को निगम पार्षद संजीव कुमार व उनकी पत्नी सोनिया रानी ने अपने निजी कोष से सिलाई मशीनें देकर सम्मानित किया। पार्षद संजीव कुमार ने संत गुरु रविदास जयंती पर गांव में आयोजित कार्यक्रम में गांव की सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी बेटियों को सम्मानित करने की बात कहीं थी। इसी के तहत शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन कर सबसे अधिक पढ़ी लिखी एमए इतिहास, बीएड व डिप्लोमा कर चुकी निर्मला देवी, एमए इतिहास पास मनीषा, स्नातक कर चुकी शिवानी, कोमल व सोनिया को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पार्षद संजीव कुमार ने बेटियों के उज्जवल भविष्य को लेकर चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी लोगों को अवगत कराया।पार्षद संजीव कुमार ने कहा कि बेटियों की जन्म दर बढ़े, बेटियों को भी बेटों के बराबर का दर्जा मिले, लोगों के जहन में बेटी व बेटों में कोई फर्क न समझा जाए, इस तरह की प्रेरणा लोगों को मिले इसके लिए सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं पर जोर दे रही है। सरकार की ओर से बेटियों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मास्क का नियमित इस्तेमाल करने का भी आह्वान किया। बता दें कि अभी तक गांव में किसी भी व्यक्ति ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई। इसको लेकर पार्षद संजीव कुमार व उनकी पत्नी से लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। साथ ही उनके भ्रम दूर किए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने से कोई कमजोरी या बीमारी नहीं होता। टीका लगवाने के बाद डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करना जरूरी है। मौके पर मनोज धीमान, तिलक राज, रॉकी, हरीश कुमार, प्रशांत, सोनी, सरदारी लाल, कैलाश चंद, कुलदीप कुमार, राजेश कुमार, ईश्वर चंद, मामराज, वेद प्रकाश, सुभाष चंद, करनैल, राजू, सुरता राम मौजूद रहें।



