यमुनानगर:-मास्क लगाए बिना सामान बेच रहे 13 दुकानदारों के निगम ने काटे चालान,तीसरे दिन भी जारी रहीं निगम की कार्रवाई, 6500 रुपये वसूला जुर्माना
यमुनानगर:-मास्क न पहन दुकानदारी कर रहे दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है। तीसरे दिन नगर निगम की टीमों ने कई बाजारों में 13 दुकानदारों के चालान किए। इस दौरान नेहरू पार्क, सेक्टर 17 मार्केट, जगाधरी वर्कशॉप रोड, जगाधरी के पत्थरों वाला बाजार व स्कूल रोड पर मास्क न पहनने वाले दुकानदारों के चालान काटे। इन दुकानदारों से निगम ने साढ़े छह हजार रुपये जुर्माना वसूला। मास्क न पहनने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, उप निगम आयुक्त अशोक कुमार व कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार के निर्देशों पर मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चोपड़ा के नेतृत्व में कई टीमें गठित की गई हैं। शुक्रवार को सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा की टीम ने नेहरू पार्क व सेक्टर 17 की मार्केट में बिना मास्क मिले सात दुकानदारों के चालान किए। इसी तरह सफाई निरीक्षक बिट्टू व सहायक सफाई निरीक्षक कृष्ण कुमार की टीम ने वर्कशॉप रोड पर तीन दुकानदारों के चालान किए। उधर, जगाधरी में सफाई निरीक्षक अमित, सफाई निरीक्षक प्रदीप दहिया की टीम ने तीन दुकानदारों के चालान किए। बिना मास्क मिले दुकानदारों का मौके पर चालान कर उनसे जुर्माना राशि वसूली गई। कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क बहुत जरूरी है। मास्क पहनने वाले व्यक्ति को संक्रमण का खतरा 90 प्रतिशत कम हो जाता है। इसे पहनकर हम खुद तो सुरक्षित रहते हैं, दूसरों का भी सुरक्षा देते हैं।




