Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-गांव तेजी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में समग्र शिक्षा की तरफ से पढ़े भारत-बढ़े भारत कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई

यमुनानगर:-गांव तेजी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में समग्र शिक्षा की तरफ से पढ़े भारत-बढ़े भारत कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई


। प्रतियोगिताओं में खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जिला भर के स्कूलों के छठी, सातवीं व आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिला परियोजना संयोजक सुमन बहमनी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम का संयोजन एपीसी सुभाष चंद ने किया। डाईट के वरिष्ठ प्रध्यापक सुरेन्द्र अरोड़ा व एपीसी सुभाष चंद ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। मंच संचालन हिन्दी प्राध्यापक तरसेम चंद व अरुण कैहरबा ने किया।वाद-विवाद प्रतियोगिता में छठी से सरावां स्कूल से अंशिका, सातवीं में करेड़ा खुर्द स्कूल से अनु और साढ़ौरा स्कूल से हर्षिता ने पहला स्थान  पाया। हिन्दी वर्तनी प्रतियोगिता की छठी कक्षा में रा.मा. स्कूल अमोली की रीतिका, सातवीं में घिल्लौर स्कूल से नीकिता व आठवीं से मुंडा खेड़ा के राजकीय उच्च विद्यालय की अनीषा ने पहला स्थान प्राप्त किया। हिन्दी कहानी लेखन में छठी कक्षा में भटौली से मोहम्मद गुफरान, सातवीं में गुलाबगढ़ स्कूल से मोनिका, आठवीं में मसाना से अंजलि ने पहला स्थान पाया। अंग्रेजी टैंस पर क्विवज प्रतियोगिता की छठी कक्षा वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय करेड़ा खुर्द की प्रिया, सातवीं में सब्जी मंडी स्कूल से भूमि, आठवीं में छछरौली से खुश्बू पहले स्थान पर रही। स्पैल बी प्रतियोगिता की छठी कक्षा वर्ग में बैंडी स्कूल से स्वाति, सातवीं में राजखेड़ी स्कूल से परी मित्तल और आठवीं में रीधिमा ने पहला स्थान पाया।एपीसी सुभाष चंद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की शैक्षिक प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने जिला स्तर पर पहुंचे सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। वरिष्ठ प्राध्यापक सुरेन्द्र अरोड़ा ने आए विद्यार्थियों, अध्यापकों व निर्णायक मंडल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।निर्णायक मंडल में डाइट प्राध्यापक दुष्यंत चहल, अरुण कुमार कैहरबा, तरसेम चंद, राम नरेश, डॉ. गायित्री, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, पूनम कपिला, सरिता, पल्लवी, वैशाली कांबोज, रचना कालरा, रीतू यादव, बीर सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी के रूप में बीआरपी सुषमा व नीलम, पंजीकरण कमेटी में एबीआरसी चारू व नीलम, आवश्यक प्रबंध कमेटी में एबीआरसी स्वाति, सूरज व वैशाली ने अहम भूमिका निभाई।


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad