यमुनानगर:-पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं पर्यटन विभाग हरियाणा सरकार द्वारा संचालित होटल मैनेजमेंट संस्थान भम्भौली यमुनानगर में संस्थान द्वारा संचालित अल्पावधिक कोर्स के बारे कार्यक्रम का आयोजन
।
जन-जन तक जागरूकता के उद्देश्य से संस्थान की प्रिंसिपल श्रीमती भानु विग ने भम्भौली गांव के मंडल अध्यक्ष सोहनलाल तथा लगभग 30 गांव के सरपंच व उप सरपंचों को संस्थान में आमंत्रित किया गया।श्रीमती भानु विग ने अपने संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न अल्पावधि कोर्स जैसे कि उद्यमिता कार्यक्रम हुनर से रोजगार तक आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से यह कोर्स रोजगारपरक है तथा हुनर रखने वाले व्यक्तियों को अवसर उपलब्ध करवाने में सहायक है। उन्होंने उपस्थित व्यक्तियों से सुझाव भी आमंत्रित किए कि किस तरह से इन बिल्कुल निशुल्क कोर्सों की जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने होटल मैनेजमेंट संस्थान के मुख्य कोर्स जैसे कि बीएससी 3 वर्ष तथा डिप्लोमा डेढ वर्ष के बारे में भी विस्तार से बताया। इस अवसर पर संस्थान के डॉ नृपेंद्र सिंह लिंगवाल, रजत गुप्ता, श्रीमती कमल दहिया, संदीप कुमार ठाकुर, मुकेश कुमार, वीरेंद्र, कुमारी प्रीति, श्रीमती रेखा व राकेश आदि उपस्थित रहे।
