यमुनानगर:-नेहरु युवा केन्द्र यमुनानगर के तत्वाधान में राष्ट्रीय जल मिशन के महत्वकांक्षी कैच द रेन अभियान पर जिला स्तरीय वेबिनर का आयोजन किया गया
।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी प्रितेश कुमार झवेरी ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की जिला सलाहकार रजनी गोयल एवं सिरसा से जल स्टार रमेश चंदर गोयल रहे। इस अवसर पर रजनी गोयल ने युवाओ को अपने विभाग द्वारा चल रहे हर घर नल मिशन एवं अन्य जल विभाग की सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी तथा रमेश गोयल ने जल संरक्षण के व्यावहारिक तरीके अख्तियार करने हेतु युवाओ को जागरूक किया। जिला युवा अधिकारी प्रितेश कुमार झवेरी द्वारा युवाओं को जल बचाने तथा जल संरक्षण सम्बंधित 3 आर रणनीति रिडयूस (पानी का व्यय कम करना) रीयूस (पानी का पुन: उपयोग करना), रीसाईकिल (पानी का पुनर्चक्रण करना) के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा युवाओ को नेहरु युवा केन्द्र द्वारा चल रहे कैच द रेन अभियान में जुडऩे तथा जन-जन तक अभियान को पहुचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने हेतु प्रेरित किया।इस कार्यक्रम में नेहरु युवा केन्द्र के जिला लेखा सहायक शशी बाला एवं जिले के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको ने तथा अन्य युवा साथियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

