यमुनानगर:-महाराजा पैलेस, सरस्वतीनगर, में राज्य स्तरीय गन्ना किसान मेले का आयोजन डॉ. जसविन्द्र सिंह, उप निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें उपायुक्त मुकुल कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिकत की
।उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि गन्ने की फसल नगदी फसल के अन्तर्गत आती है, किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए गन्ने की फसल अपनानी चाहिए। सरकार द्वारा गन्ने की फसल पर दी जा रही अनुदान राशि का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए । उन्होंने बताया कि किसानों की जोत प्रतिवर्ष घटती जा रही है। अत: किसान भाईयो से अनुरोध है कि वह कृषि के साथ-2 बागवानी, मत्सय-पालन, मधु-मक्खी पालन, पशु-पालन इत्यादि को अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते है । इस मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा किसानों को जागरूक करने हेतू 20 स्टॉल लगाये गये।उप कृषि निदेशक डॉ. जसविन्द्र सिंह ने किसानों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने बताया कि किसानों को कृषि विभाग से अनुदान राशि लेने के लिए परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है। उप मण्डल कृषि अधिकारी जगाधरी डॉ. सतबीर सिंह ने किसानों को मेरी फ सल मेरा ब्यौरा स्कीम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा उन्होंने किसानों को यह भी अवगत कराया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण की तिथि बढ़ाकर 20 मार्च 2021 कर दी गई है।सहायक कृषि अभियन्ता डॉ. विनित कुमार जैन ने बताया कि कृषि के आधुनिकीकरण में कृषि यन्त्रों का बहुत बड़ा योगदान है व सरकार द्वारा समय-2 पर कृषि यन्त्रों पर अनुदान दिया जा रहा है । उन्होंने बताया किसान इन कृषि यन्त्रों को अपनाकर अपना समय व धन की बचत कर सकता है । किसान भाई सी0एच0सी0 के माध्यम से कृषि यन्त्र किराये पर लेकर उपयोग कर सकते है । सहायक गन्ना विकास अधिकारी डॉ. सुरजभान ने किसानों को अपने विभाग से सम्बन्धित स्कीमों की पूर्ण जानकारी दी। भूमि परीक्षण अधिकारी जगाधरी डॉ. कुलदीप सिंह ने मिटटी के नमूनें लेने व उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे भूमिगत पाईप-लाईन व टपका सिंचाई के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । कृषि वैज्ञानिक डॉ. नरेन्द्र कुमार गोयल ने समनवित पोषक तत्व प्रबन्धण के बारे में बताया। इस मेेले में गन्ना मिल, यमुनानगर के उप प्रधान डी.पी. सिंह, गन्ना प्रबन्धक राजिन्द्र कौशिक व मिल के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों सहित लगभग 600 किसानों ने भी भाग लिया । अन्त में समारोह में आये हुए अतिथियों व किसानों का डॉ. जसविन्द्र सिंह,उप निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग यमुनानगर द्वारा धन्यवाद किया गया ।


