Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-कोविड-19 के वैक्सीनेशन के चलते 4 मार्च 2021 को यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोडा ने सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया की उपस्थिति में अपने पहले डॉज की कोरोना-19 की वैक्सीन मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर में लगवाई

यमुनानगर:-कोविड-19 के वैक्सीनेशन के चलते 4 मार्च 2021 को यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोडा ने सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया की उपस्थिति में अपने पहले डॉज की कोरोना-19 की वैक्सीन मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर में लगवाई




।  वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का आरम्भ 1 मार्च 2021 से हो गया है।तीसरे चरण के टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुये सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ट नागरिकों व 45 वर्ष से 59 वर्ष तक की आयु के ऐसे व्यक्तियों को लगाई जा रही है, जो किसी प्रकार की नॉन को यूनीकेबल बिमारियों जैसे-उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि से ग्रस्त हों।सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने बताया कि तीसरे चरण के टीकाकरण में कोविन पोर्टल पर लाभार्थी अपने आधार कार्ड, लाईसेन्स, पैन कार्ड, पासपोर्ट द्वारा डॉटा अपडेट करा कर कोविड-19 वैक्सीनेशन की अपनी पहली डॉज लगवा सकते है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए लाभार्थी स्वयं को कोविन पॉर्टल या आरोग्य सेतु एप के माध्यम से पंजीकृत कर सकते है अथवा निर्धारित टीकाकरण केन्द्र पर जाकर भी पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से 59 वर्ष तक की आयु के ऐसे व्यक्ति जो नॉन को यूनीकेबल बिमारियों जैसे-उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि से ग्रस्त है, उन्हें रजिस्टरड मैडिकल प्रैक्टीशनर द्वारा भारत सरकार के फोर्मेट पर जानकारी भर कर अपडेट करनी होगी तथा कोविन पोर्टल पर पंजीकृत होने उपरान्त ही उस व्यक्ति को कोविड-19 वैक्सीन का प्रथम डॉज का टीका लगाया जायेगा। सिविल सर्जन ने यह हिदायत भी दी कि यदि जॉंच करने पर किसी व्यक्ति का नॉन को यूनिकेबल बिमारी का मैडीकल सेट्रीफिकेट गलत पाया जाता है, तो सेट्रीफिकेट देने वाले चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।सिविल सर्जन ने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर तो कोविड-19 वैक्सीनेशन नि:शुल्क लगाई जा रही है, परन्तु गैर-सरकारी संस्थानों पर 250 रूपये प्रति डॉज के हिसाब से वैक्सीन लाभार्थियों को लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आज जिले में 30 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है, जिनमें 18 सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों (मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर, उप-नागरिक अस्पताल जगाधरी, हुड्डा डिस्पेन्सरी के साथ-साथ सी.एच.सी., पी.एस.सी. व यू.पी.एच.सी) पर तथा 10 निजी अस्पतालों के साथ-साथ डी.ए.वी डैन्टल कॉलेज व पुलिस लाईन में भी टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब जिले में तीनों चरणों का टीकाकरण चल रहा है, जिसके तहत पहली व दूसरी डॉज का टीकाकरण किया जा रहा है।जिला यमुनानगर में आज 837 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका था तथा अभी भी टीकाकरण जारी था।  जिसके तहत 22 स्वास्थ्यकर्मियों की पहली डॉज का तथा 258 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डॉज का टीका लगाया गया, 157 फ्रंट लाईन कार्यकर्ताओं का, 415 वृद्ध (60 वर्ष से अधिक आयु) के लाभार्थियों का तथा पॉंच 46 वर्ष से 59 वर्ष तक के लाभार्थियों का टीकाकरण कराया हो चुका था।


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad