यमुनानगर:-71.75 लाख रुपये से सुंदर नगर व राजधानी कॉलोनी की गलियां होगीं चकाचक,विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व महापौर मदन चौहान ने किया शिलान्यास
यमुनानगर:-नगर निगम के वार्ड नंबर नौ की सुंदर नगर फेस-1 व राजधानी कॉलोनी की छह गलियां चकाचक होगीं। 71.75 लाख रुपये की लागत बनने वाली इन गलियों का शुक्रवार को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व महापौर मदन चौहान ने शिलान्यास किया। सुंदर नगर फेस-1 में 49.70 लाख की लागत से नरेश के घर से कमल गोरिया के घर तक व साथ लगती तीन अन्य गलियों का नवनिर्माण किया जाएगा। वहीं, राजधानी कॉलोनी में कोच परमिंद्र के घर से हरजिंद्र सिंह के घर तक व मनदीप सिंह के घर वाली गली का नवनिर्माण किया जाएगा। निगम इन गलियों पर 22.05 लाख रुपये में खर्च करेगा। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व महापौर मदन चौहान ने निगम अधिकारियों को निर्धारित समय अवधि दो माह में सभी गलियों का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,पार्षद भावना बिट्टू, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू, एक्सईएन रवि ओबरॉय, एमई मुनेश्वर, जेई नरेंद्र आदि मौजूद रहे।विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है। नगर निगम में भी करोड़ों रुपयों के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हर वार्ड में निष्पक्ष रूप में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। महापौर मदन चौहान ने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हम प्रयासरत है। जल्द ही शहर के हर वार्ड, कॉलोनी व मौहल्ले की क्षतिग्रस्त गलियों, नालियों व अन्य कार्यों को पूरा किया जाएगा। शहर में करोड़ों रुपये के काम किए गए हैं और करोड़ों के काम किए जा रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जिले के हर क्षेत्र में विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं।