Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश सह संयोजक ने श्रीराम मंदिर निर्माण में दिया 31 हजार का सहयोग

यमुनानगर:-मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश सह संयोजक ने श्रीराम मंदिर निर्माण में दिया 31 हजार का सहयोग


यमुनानगर:-मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश सह संयोजक ने नसीम खान दौलतपुर ने श्रीराम मंदिर निर्माण अभियान के अंतर्गत निधि समर्पण आरएसएस प्रचारक प्रदीप को 31 हजार रुपये भेंट किए। नसीम खान ने कहा कि हमारे बीच जो वर्षों पुरानी नफरत की दीवार थी, वह अब खत्म हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी हमेशा फूट डालो राज करो की नीति से चलती आ रही है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के सभी मंसूबों को हर तरह से नाकाम कर दिया है। जहां अयोध्या में एक तरफ मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पांच एकड़ भूमि मस्जिद को भी दी गई है। वहीं, अल्पसंख्यक समुदाय के सशक्तिकरण के लिए भी भाजपा सराहनीय कार्य कर रही है। खान ने बताया कि 2020-21 के बजट में भी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के बजट में 329 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पिछले साढ़े छह वर्षों के दौरान सरकार ने अल्पसंख्यक समुदायक का विशेष ध्यान रखा है। जिससे अल्पसंख्यकों ने उन्नति की है। केंद्र सरकार हज यात्रियों के लिए भी समय समय पर विशेष छूत देती रहती है। हाल ही में सरकार समुद्री जहाज की हज यात्रा दोबारा शुरू करने जा रहीहै। जिसमें कम खर्च आएगा और हर गरीब अमीर सब हज यात्रा कर सकेंगें। सरकार के इस निर्णय से सभी अल्पसंख्यक समुदाय में खुशी की लहर है। मौके पर अजय शर्मा, रूस्तम, हाजी असरा, सोनू त्यागी, इखलाख, इस्लाम आदि मौजूद रहें।


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad