यमुनानगर:-हरियाणा सिविल सेवा 2019 बैच के जसपाल सिंह गिल ने मंगलवार को पूर्व दोपहर बिलासपुर एसडीएम पद पर कार्यभार संभाल लिया है
![]() |
| बिलासपुर एसडीएम जसपाल सिंह गिल |
। इससे पहले वें तकनीकी शिक्षा (प्रशासन) के संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थे। एसडीएम बिलासपुर का पदभार संभालने के उपरांत उन्होंने कहा कि वे सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा कर अधूरे कार्यों में तेजी लाऐंगे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों का आहवान किया कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित विकास कार्योंं में तेजी लाए। उन्होंने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने का भी आश्वासन दिया।

