यमुनानगर:-लछमन दास मेहरे शाखा प्रभंधक पंजाब नेशनल बैंक जगाधरी वर्कशॉप ने बताया कि लोकडॉॅऊन को ध्यान में रखते हुए आज राजीव अजमानी विशेष सहायक को 36 साल 7 महीने की बेदाग नोकरी करने के पश्चात भावबीनी रिटायरमेंट की बिदाई दी गई।
इस मौके पर लछमन दास मेहरे ने बोलते हुए कहा कि आज के हालात में बेदाग रिटायर होना अपने आप में ही एक उपलब्धि है क्योंकि बैंक में हर स्टेप पर रिस्क है करोना काल में बैंको के कर्मचारी जिस प्रकार कार्य कर रहे है सभी बधाई के पात्र है। इस मौके पर आरके वोहरा वाईस चैयरमेन आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एन्ड रेटिरीज एसोसिएशन हरियाणा ने बोलते हुए कहा कि 36 साल 7 महीने बैंक से रिटायर होने के बाद राजीव अजमानी ने अपनी आस्था एसोसिएशन में दिखाई। उन्होंने कहा कि अब हम इस संगठन को मजबूत बनायेंगे। उन्होंने मोके पर ही फॉर्म भर कर दिया और मनमोहन शर्मा, विनोद तनेजा के साथ एसोसिएशन का मोमेंटो दिया। वोहरा ने कहा कि ऐसे ईमानदार व्यक्ति और शांत स्वभाव के व्यक्ति काफी कम मिलते है पूरे सेवा काल मे किसी भी ग्राहक ने कोई शिकायत नहीं की इससे बडी कोई उपलब्धी नहीं हो सकती और भगवान से प्रार्थना करते है कि उनको स्वस्थ रखे। पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन हरियाणा के गुरनाम, संजय गोयल ने अपनी वलेरिकल एसोसिएशन की तरफ से भी राजीव अजमानी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शाखा का सारा स्टाफ वनीता, कोमल, संदीप, सुरमुख, साजन और परिवार के सदस्य उपस्थित थे।