यमुनानगर:-पीएम स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम कार्यालय में आयोजित किया गया लोन मेला, 110 स्ट्रीट वेंडर्स ने लिया भाग,लोन मेले में 38 स्ट्रीट वेंडर्स का ऋण स्वीकृत, 30 स्ट्रीट वेंडर्स को दिए क्यूआर कोड कार्ड,मेले में 35 आवेदकों के दस्तावेज करवाए पूरे, स्वीकृत होते ही मिलेगा दस हजार का लोन
यमुनानगर:-नगर निगम कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स (रेहड़ी-फड़ी पथ विक्रेताओं) के लिए लोन मेले का आयोजन किया गया। मिनिस्टरी ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के निर्देशानुसार आयोजित लोन मेले में 110 स्ट्रीट वेंडर्स ने भाग लिया। 18 बैंकों से आए प्रतिनिधियों ने स्ट्रीट वेंडर्स के दस्तावेजों की जांच की। मेले में कुल 38 आवेदकों के ऋण स्वीकृत किए गए, जबकि 35 आवेदकों के ऋण संबंधित कागजात अधिकारियों द्वारा पूरे कराए गए। 30 स्ट्रीट वेंडर्स को डिजीटल लेनदेन के लिए क्यूआर कोड कार्ड भी दिए गए।मेले में नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह (आईएएस), एसई आनंद स्वरूप, प्रोजेक्ट ऑफिसर विपिन गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबंधक (पंजाब नेशनल बैंक) रणधीर सिंह ने स्ट्रीट वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना की विस्तार से जानकारी दी और उनकी समस्याओं व शंकाओं का मौके पर निदान किया। आयुक्त धर्मवीर सिंह ने कहा कि पीएम स्वनिधि भारत सरकार की स्ट्रीट वेंडर्स के बहुत महत्वकांक्षी योजना है। जिसके चलते स्ट्रीट वेंडर्स अपनी आजीविका कमा सकते है। योजना के माध्यम से 10 हजार रुपये स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को दिए गए लोन पर लगने वाला सात प्रतिशत ब्याज केंद्र सरकार और दो प्रतिशत ब्याज राज्य सरकार देती है। स्ट्रीट वेंडर्स को केवल मूल राशि की जमा करवानी है। जो स्ट्रीट वेंडर्स लोन की सभी किस्त निर्धारित समय पर चुका देता है, उसे भविष्य में बड़ा लोन भी दिया जाएगा। सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर विपिन गुप्ता ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जिन रेहड़ी फड़ी वालों की आजीविका कोरोना काल में प्रभावित हुई है। उन्हें इस योजना के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाकर उनकी मदद की जा सके। योजना के तहत दस हजार रुपये तक का सिक्योरिटी फ्री लोन, नियमित भुगतान पर सात प्रतिशत ब्याज सब्सिडी, डिजीटल लेनदेन पर साल में 12 सौ रुपये तक कैशबैक व समय से भुगतान पर अगली बार बड़ा लोन देने की सुविधाएं है। अग्रणी जिला प्रबंधक (पंजाब नेशनल बैंक) रणधीर सिंह ने स्ट्रीट वेंडर्स को बताया कि वे बैंक आकर भी लोन करवा सकते है। केवल पांच मिनट में लोन की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर उन्हें लोन उपलब्ध कराया जाएगा।