Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना - आयुषमान भारत योजना के चलते 01 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक ''आयुष्मान आपके द्वार पखवाडा चलाया जा रहा है

यमुनानगर:-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना - आयुषमान भारत योजना के चलते 01 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक ''आयुष्मान आपके द्वार पखवाडा चलाया जा रहा है, 



जिसका उद्देश्य जिले के सभी आयुष्मान भारत के लाभार्थियों तक इस योजना का लाभ पहुॅंचाना तथा सभी को योजना के प्रति जागरूक कर आयुष्मान कार्ड बनाना है।  इस पखवाडे के उपलक्ष में आज 20 मार्च 2021 को सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया तथा उप-सी.ई.ओ. आयुषमान भारत योजना हरियाणा डॉ. रवि विमल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।  इस बैठक के दौरान उप-नागरिक अस्पताल जगाधरी की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पूनम चौधरी, उप-सिविल सर्जन आयुषमान भारत डॉ. अश्वनी अलमादी, डॉ. राजेश परमार व डॉ. संजना दुआ के साथ-साथ जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के अधिकारी व विभिन्न खण्डों के आशा कॉर्डिनेटरस्, जिले के सी.एस.सी. कोर्डिनेटर व जिला सूचना प्रबंधक आयुषमान भारत उपस्थित रहे।इस अवसर पर उप-सी.ई.ओ. डॉ. रवि विमल ने जिला यमुनानगर में आयुषमान भारत योजना की पूर्ण जानकारी ली तथा बताया कि अभी भी जिले के बहुत से क्षेत्रों में इस योजना के लाभार्थियों को योजना के बारे में जानकारी नहीं है तथा उनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं।  उन्होने जिला सी.एस.सी. कोर्डिनेटरस् को निर्देश दिये की वे सभी वी.एल.ई. के माध्यम से प्रत्येक गॉंव में ज्यादा से ज्यादा आयुषमान कार्ड बना कर जिलावासियों तक इस योजना का लाभ पहुॅंचायें तथा प्रत्येक लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड निशुल्क उपलब्ध करायें।   इसके साथ ही उन्होने आशा कोर्डिनेटरस् को भी आदेश दिये की आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में सूची अनुसार आयुषमान भारत योजना के लाभार्थियों की पहचान कर उनका आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवायें तथा उन्हें योजना के प्रति जागरूक करें।

इस अवसर पर डॉ. विजय दहिया, सिविल सर्जन, यमुनानगर ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में पखवाडे के तहत आयुषमान कार्ड बनाये जा रहे हैं तथा जिलावासियों को योजना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।  उन्होन यह भी बताया कि इसके लिये जिले में एक विशेष मोबाईल वैन चलाई जा रही है जिसका कार्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों का दौरा कर यह सुनिश्चित करना है कि सूचीबद्ध व्यक्ति आयुष्मान योजना से वंचित न रह जाए।  कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुये सिविल सर्जन ने सभी को आदेश दिये की सभी केन्द्रों पर व वैन के द्वारा आयुषमान कार्ड बनाते समय कोविड स्वास्थ्य दिशानिर्देशों की पूर्ण पालना हो, जैसे मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी बनाये रखें आदि। डॉ. दहिया ने बताया कि योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों में बने आयुषमान कॉउन्टरस के साथ-साथ अटल सेवा केन्द्रों पर भी आयुषमान कार्ड बनाये जा रहे हैं, जहॉं से जिले के नागरिक योजना में अपनी पत्रता जान सकते हैं तथा लाभार्थी होने पर अपना आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनवा सकते हैं।  उन्होने बताया कि जिले में 07 सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएॅं दी जा रही हैं, जिनमें मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर, उप-जिला नागरिक असपताल जगाधरी के साथ-साथ 06 सी.एच.सी. भी शामिल हैं।  इसके साथ ही 22 गैर-सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों का पंजीकरण भी योजना के तहत किया जा चुका है, जहाँ से लाभार्थी आयुष्मान योजन का पूर्ण लाभ नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।बैठक के दौरान आयुष्मान भारत योजना के नॉडल अधिकारी डॉ. अश्वनी अलमादी ने सिविल सर्जन व उप-सी.ई.ओं. को जिले में चल रही आयुष्मान योजना का पूर्ण ब्यौरा दिया तथा पखवाडे के दौरान बनाये गये आयुष्मान कार्ड के बारे में जानाकरी दी।  उन्होने यह भी बताया की इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लगभग सभी बिमारियों को लिया गया है, परन्तु कुछ बिमारियों का उपचार केवल सरकारी संस्थानों पर ही उपलब्ध कराया गया है।  अत: लाभार्थी सरकार द्वारा दिये जा रहे योजना के पैकेज के अनुसार पंजीकृत स्वास्थ्य संस्थान पर अपना पंजीकरण करा कर निशुल्क उपचार करा सकता है। उन्होने यह भी बताया कि आयुष्मान योजना में अपनी पात्रता जानने के लिये व्यक्ति टॉल फ्री न बर - 14555 पर काल कर के या वैबसाईट एचटीटीपीएस://मेरा डाट पीएमजे डाट जीओवी डाट इन/सर्च/लॉगइन अथवा एचटीटीपीएस://आयुषमानभारतहरियाणा डाट इन/  पर जाकर भी जान सकते हैं।  इसके साथ ही व अपने मोबाईल पर पी.एम.जे.ए.वाय. एप् डाउनलोड करके भी अपनी पात्रता का पता लगा सकते हैं।  पात्रता निश्चित होने उपरान्त वे अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।  

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad