यमुनानगर:-यूनियन ने कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये सहायता देने की मांग की व पत्रकार मान्यता प्रदाय समिति के गठन की मांग भी दोहराई
हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स संबद्ध नेश्नल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के प्रदेशाध्यक्ष अजय मल्होत्रा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर कोरोना पीड़ित सिवानी मंडी(भिवानी) के पत्रकार अशोक कुमार व यमुनानगर के पत्रकार रविंदर सिंह साहनी के निधन पर पीड़ित परिवारों के सदस्यों को पांच-पांच लाख की सहायता राशि प्रदान किये जाने की मांग की है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार व आंध्र प्रदेश सरकार ने कोरोना से पीड़ित पत्रकारों की मृत्यु पर पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की हुई है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने पत्रकार मान्यता प्रदाय समिति के भी गठन की मांग की है। उनका कहना है कि पिछले छह वर्षों से प्रदेश में पत्रकार मान्यता प्रदाय समिति का गठन नहीं हो पाया है। अजय मल्होत्रा ने मुख्यमंत्री से वयोवृद्ध एवं अनुभवी पत्रकारों के लिए पत्रकार पेंशन योजना शुरु करके सराहनीय कार्य किया था। जिसका अनुकरण करते हुए देश के लगभग सभी प्रदेशों की सरकारों ने पत्रकार पेंशन योजना व आयुष्मान भारत बीमा योजना शुरु की है। उन्होंने हरियाणा सरकार से भी अनुभवी पत्रकारों के लिए आयुष्मान भारत बीमा योजना लागू करने की मांग की है। अजय मल्होत्रा ने बताया कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों की सरकारों ने पत्रकार पेंशन बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रतिमाह कर दी है। उन्होंने हरियाणा सरकार से भी पत्रकारों की पेंशन 15 हजार रुपये करने की मांग की है।

