यमुनानगर:-जिला पुलिस ने कोरोना से बचाव के लिए चलाया विशेष अभियान।मास्क ना पहनने वालों के किये जा रहे हैं चालान
।
देश में कोरोना संक्रमण ने दोबारा पैर फैलाने शुरू कर दिये हैं। जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार दवारा आम जनता के लिए निर्देश जारी किये गये हैं। कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए उचित दुरी बनाये रखें तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें। जिसकी अनुपालना में हरियाणा सरकार दवारा सभी जिला प्रमुखों को निर्देश जारी किये गये कि वह हर स्तर पर एक माह के लिये मास्क ना पहनने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कारवाई करें। जिसके सम्बन्ध में हरियाणा पुलिस दवारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दिनाँक 20 मार्च से 19 अप्रैल 2021 तक मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों केअधिक से अधिक चालान करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला पुलिस भी इस अभियान में बढ-चढ कर अपनी भुमिका अदा कर रही है।इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि जिला के सभी प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व अपराध यूनिट प्रभारियों को मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के अधिक से अधिक चालान करने के निर्देश दिये हुए हैं। जिला पुलिस दवारा इस अभियान के दौरान आम जन को मास्क भी वितरीत किये जा रहे हैं। पुलिस दवारा लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है। इसके बाद भी लोगों दवारा बार-बार अवहेलना करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कारवाई करते हुए चालान भी किये जा रहे हैं। इस विशेष अभियान में लोगों से भी अपील की जाती है कि वह पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। अपनी तथा दुसरों की सुरक्षा के लिए घर से निकलते समय मास्क अवश्य पहनें तथा देश हित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

