यमुनानगर:-एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने 2 बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की व दो वारदातों का हुआ खुलासा
![]() |
| एंटीथेफ़्ट सेल की टीम चोरों को पकड़े हुए |
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने 2 बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से 2 चोरी की बाइक बरामद हुई है। जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर कलानौर से होता हुआ उत्तर प्रदेश जाएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षकअनिल एएसआई प्रदीप मुकेश की टीम गठन किया गया । टीम ने कलानौर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी ।कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान जिला कुरुक्षेत्र के पलवल निवासी जगदेव के नाम से हुई। आरोपी से जो बाइक बरामद हुई है वह बाइक उसने 18 मार्च को बिलासपुर से चोरी की थी। यह मामला बिलासपुर थाने में दर्ज है। वहीं दूसरी और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि फेजपुर के पास एक युवक चोरी की बाइक के साथ घूम रहा है सब इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह प्रदीप रविंदर कमल की टीम का गठन किया गया ।टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक आता दिखाई दिया जिसे रोककर पूछताछ की तो उसकी पहचान उत्तराखंड के देहरादून के गांव कुंजा निवासी वसीम के नाम से हुई। आरोपी से जो बाइक बरामद हुई है वह बाइक उसने पोंटा साहिब से फरवरी माह में चोरी की थी। आरोपी वसीम हमीदा में रिश्तेदारी में रह रहा था। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जो माननीय अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

