यमुनानगर:-टीम इंस्पायर ह्यूमैनिटी ने 27 साल से अपनी बीमारी के कारण व्हीलचेयर पर होते हुए भी हार ना मानने वाली लडक़ी मोनिका शर्मा को पुरस्कृत किया
।
संस्था के प्रबंधक अमित अग्रवाल ने बताया कि अभी कुछ समय पहले हमारी संस्था को समाजसेवी अलका गर्ग के माध्यम से एक लडक़ी के बारे जानकारी हुई जो कि 27 वर्षों से अपनी बीमारी की वजह से व्हीलचेयर पर होते हुए भी कहीं मायनों में खास है और ऐसे बहुत से काम जो एक आम इंसान अपने हाथों से करता है ये लडक़ी हाथ पैरों के काम ना करते हुए भी अपने मुंह की मदद से कर लेती है। प्रबंधक अमित अग्रवाल ने कहा कि हमारी संस्था इंस्पायर हयुमैनिटी फाऊंडेशन की सभी से ये अपील है कि सभी लोग अपने आस-पास के ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनका उत्साह वर्धन करें व उनकी मदद के लिए आगे आए ताकि वो लोग भी और ज्यादा स्वाभिमान के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सके।संस्था के सचिव आशुतोष चावला ने लडक़ी की हर संभव मदद का भरोसा दिलवाते हुए कहा कि ऐसे लोग हमारे जीवन में प्रेरणा का काम करते है जो इतनी कठिनाइयों में भी दृद निश्चय से जीवन जीते है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को भी ऐसे लोगों से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है कि कैसे मुश्किल हालतों में भी लडक़र जीवन में एक पॉजिटिविटी के साथ रहते है। संस्था महिला विंग से विजेता शर्मा ने लडक़ी को प्रोत्साहित करते हुए लडक़ी के हौसले की तारीफ की और कहा कि सब को आगे आकर ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करना चहिए जिससे वे लोग आत्मनिर्भर बन सके। विजेता शर्मा ने बताया कि हमारा मकसद मोनिका की पेंटिंग की कला में निखार लाने का है जिस वजह से संस्था की तरफ से उन्हें एक साल तक ये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।इस मौके पर समाज सेवी सन्नी गोयल, नितिन जैन, विपिन गोयल, शम्मी गुप्ता, अनूप सैनी, नितिन वालिया, रजनीश शर्मा, यतिन वर्मा, विपुल गर्ग, राघव गर्ग, चरणप्रीत खुराना, हिमांशु धमीजा, प्रतीक भाटिया, विजेता शर्मा, निशा शर्मा, ऋतु शर्मा, शालू गिल, शिल्पी गर्ग आदि उपस्थित रहे।

