यमुनानगर:-शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कोरोना वैक्सीन लगवाई
। वैक्सीन लगवाने के बाद शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भारत में स्वदेशी वैक्सीन का बनना और दुनिया के अनेकों देशों में दिया जाना इस सदी की बड़ी और महान उपलब्धि है और हर भारतीय को इस पर गर्व है।शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि कोरोना की महामारी से सम्पूर्ण विश्व और भारत लड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया की तुलना में बड़ी कामयाबी हासिल की है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कोरोना वैक्सीन लगवा कर संदेश दिया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और सभी वरिष्ठ नागरिक कोरोना टीका अवश्य लगवाएं।कंवरपाल ने बताया कि हरियाणा विधानसभा का सत्र चल रहा है। उन्होंने चंडीगढ़ एमएलए हॉस्टल की सरकारी डिस्पेंसरी में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद वह अपने आप को पूरी तरह फिट महसूस कर रहे हैं और उन्हें किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत या परेशानी नहीं हो रही है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जब पिछले साल से कोरोना वायरस की भारत में एंट्री हुई थी, तभी से प्रधानमंत्री मोदी इसकी दवाई बने व भारतीयों की रक्षा को लेकर चिंतित थे और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अब भारत में निर्मित स्वदेशी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो गई है और इसे 60 से ज्यादा देशों में भेजा जा रहा है। हरियाणा सहित पूरे भारत में प्रतिदिन लाखों लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपील करते हुए कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिकों को केन्द्र सरकार की हिदायतों के अनुसार कोरोना टीका लगवाना चाहिए ताकि कोरोना वायरस का भारत से खात्मा हो सके।


