यमुनानगर:-ई-आफिस योजना में प्रदेश भर में बेहतर कार्य के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय ने की यमुनानगर जिला प्रशासन की प्रशंसा।
बच्चों और महिलाओं में अनीमिया की समस्या के प्रभावी समाधान के लिए महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग बेहतर तालमेल से करें कार्य-डा.राकेश गुप्ता
यमुनानगर:-मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के प्रोजैक्ट डायरेक्टर एवं प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता ने आज विडियों कांफ्रैस के माध्यम से ई-आफिस, सीएम विडों, पीएनडीटी, अनीमिया, अन्तोदय सरल, महिला सुरक्षा, स्कूल पूर्व शिक्षा और शिक्षा स्तर सुधारने के लिए चलाए गए सक्षम हरियाणा से सम्बन्धित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। ई-आफिस योजना में प्रदेश भर में बेहतर कार्य करने के लिए उन्होंने यमुनानगर जिला प्रशासन की सराहना की और अन्य जिलों को भी यमुनानगर की तर्ज पर कार्य करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि ई-आफिस योजना के तहत प्रशासन के सभी विभागों के कार्य ऑनलाईन होने से कार्यों में तेजी आएगी और सरकारी कार्यों में पारदर्शिता भी बढेगी। उन्होंने कहा कि उपायुक्त कार्योलयों के बाद अब सभी विभाग भी आपस में पत्राचार व सरकारी कार्य के लिए ई-आफिस का अधिक से अधिक प्रयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि यमुनानगर जिला सहित प्रदेश के कुछ जिले बेहतर कार्य कर रहे हैं लेकिन जिन जिलों में अभी कार्य संतोषजनक नहीं हैं वे आगामी बैठक से पूर्व इसमें तेजी लाएं।डा. राकेश गुप्ता ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान बच्चों और महिलाओं में अनीमिया की समस्या के प्रति विशेष गंभीरता दिखाते हुए डब्ल्यूसीडी और स्वास्थ्य विभाग को बेहतर तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी स्तर पर हो रहे कार्य के प्रति नराजगी भी व्यक्त की और कहा कि विभाग के अधिकारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता धरातल पर योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए और अधिक मेहनत करें। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए एक-एक विकास खण्ड को चुनकर उसमें शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें और उसके उपरांत चरणबद्घ तरीके से अन्य विकास खण्डों में भी इन लक्ष्यों के लिए कार्य करें।कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिए भी उन्होंने प्रदेश के सभी सिविल सर्जन को अल्ट्रासाऊड केन्द्रों के औचक निरीक्षण तथा गैर कानूनी भू्रण जांच के मामलों में सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में रेड करने के उपरांत जिला अटार्नी के साथ मिलकर न्यायालयों में भी ऐसे मामलों की गंभीरता पूर्वक पैरवाई करें। उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे वन स्टॉप सैंटर व अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। अन्तोदय सरल केन्द्रों के माध्यम से योजनाओं और सेवाओं से सम्बन्धित ऑनलाईन सुविधा में और अधिक गति लाने के निर्देश भी दिए। इसी प्रकार उन्होंने आगनवाड़ी केन्द्रों पर स्कूल पूर्व शिक्षा और प्लेवे स्कूल जैसे कार्यक्रमों के निर्देश दिए और राजकीय विद्यालयों में बच्चों के शिक्षा स्तर को सुधारने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जो कार्यक्रम कोरोना के कारण प्रभावित रहे हैं उनको पुन: गति देने के लिए अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है।विडियों कांफ्रैस में एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश हरप्रीत कौर, डीएसपी सुभाष चन्द्र, सिविल सर्जन डा. विजय दहिया सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।