यमुनानगर:-नगर निगम की टीम ने मंगलवार को रेलवे रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।नगर निगम ने रेलवे रोड से हटाया अतिक्रमण, सामान किया जब्त
वरिष्ठ सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चोपड़ा के नेतृत्व में निगम की टीम ने शहीद भगत सिंह चौक (फव्वारा चौक) से लेकर महाराजा अग्रसेन चौक (रेलवे स्टेशन चौक) तक दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान सड़क पर रखा दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया।नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह व कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार भार्गव के आदेशों पर अतिक्रमण व अवैध कब्जे हटाने के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चोपड़ा के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। टीम में सफाई निरीक्षक बिट्टू, सहायक सफाई निरीक्षक सुमित बैंस, सतबीर, सचिन आदि को शामिल किया गया है। इस टीम ने रेलवे रोड पर सड़कों तक दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया। कई दुकानों द्वारा स्थाई रूप से बनाए गए थड़े तोड़े गए तो कई स्थानों पर रखे सामान को उठाकर निगम के वाहन में डाला गया। इस दौरान निगम की टीम ने कई दुकानदारों के साइन बोर्ड, बैनर व अन्य सामान उठाकर वाहन में रख लिया। हालांकि कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही सामान उठा लिया। मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चोपड़ा ने दुकानदारों से कहा कि वे अपना सामान सड़क पर न रखकर दुकान के भीतर रखें। सड़क पर सामान रखने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क पर जाम की स्थिति रहती है। आमजन की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सड़क पर अतिक्रमण ना करें।