यमुनानगर:-प्राचीन शिव पातालेश्वर महादेव मंदिर बूडिया दयालगढ में 11 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा
। यह जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ जनार्दन शर्मा ने बताया कि 11 मार्च की सुबह साढ़े चार बजे जलाभिषेक होगा तथा भजन आदि का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दूसरे दिन सुन्दर भजनों के आयोजन के साथ-साथ विशाल भंडारे की सेवा की जाएगी और इसी दिन शाम चार बजे बुडिय़ा से मंदिर प्रांगण तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। डॉ शर्मा ने जिला वासियों से अनुरोध किया है कि आयोजन मे परिवार, इष्ट मित्रों व परिचितों सहित पहुंच कर पुण्य प्रसाद हासिल करें।
गौरतलब है कि प्राचीन सिद्ध ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर बुडिय़ा दयालगढ़ के दर्शन करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मान्यता है कि मंदिर प्रांगण में स्थित बावडी से जल भर कर यदि शिव लिंग की जलहरी को भरा जाए तो भीषण अकाल में भी बरसात होती है। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित थे।

